शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म ने आज से राज्य में पर्यटन को पंख दे दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” (PM Shri Pariyatan Vayu Seva) योजना के तहत मध्यप्रदेश में हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की औपचारिक शुरुआत हो गई।  इस अनोखी सेवा के साथ अब पर्यटक मिनटों में प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों तक पहुँच सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने अंतर-राज्यीय हेलीकॉप्टर टूरिज्म सेवा शुरू की है। 

प्रमुख रूट और समय

  • इंदौर-ओंकारेश्वर : सिर्फ 25 मिनट  
  • भोपाल-पचमढ़ी : सिर्फ 40 मिनट  
  • इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, ओरछा, खजुराहो सहित कुल 12 लोकप्रिय पर्यटक स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध

तीन नेशनल पार्क भी कनेक्ट

  • कान्हा नेशनल पार्क  
  • बांधवगढ़ नेशनल पार्क  
  • पेंच नेशनल पार्क

तीन सेक्टरों में संचालन

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने इस सेवा को तीन प्रमुख सेक्टरों में बाँटा है:  

  • धार्मिक पर्यटन (ओंकारेश्वर, उज्जैन, महाकालेश्वर आदि)  
  • वन्यजीव एवं इको टूरिज्म (तीन नेशनल पार्क)  
  • हेरिटेज एवं हिल स्टेशन (पचमढ़ी, ओरछा, खजुराहो आदि)

पर्यटक अब अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज बुक कर सकेंगे। बुकिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H