राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ अजय नीमा, उज्जैन। PM Shri Helicopter Tourism Service: मध्य प्रदेश वासियों को कल बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर गुरुवार से पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरुआत होगी। जहां इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। हेलीकॉप्टर से अब श्रद्धालु मात्र 3 घंटे में उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग दोनों के दर्शन कर सकेंगे।

हेलीकॉप्टर से मंदिर ले जाने, दर्शन कराकर वापस लाने की पूरी व्यवस्था

एसडीएम पवन बरिया ने बताया कि सेवा के पहले दर्शनार्थी सुबह लगभग 10 से 11 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। प्रशासन की ओर से उन्हें हेलीकॉप्टर से उतरकर मंदिर तक ले जाने, महाकाल बाबा के सुगम दर्शन कराने और वापसी तक संपूर्ण सत्कार व्यवस्था सुनियोजित की गई है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस नई सेवा से आध्यात्मिक पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिले और श्रद्धालुओं को सरल, सुरक्षित व श्रेष्ठ दर्शन अनुभव उपलब्ध हो।

8 बड़े शहर और 3 नेशनल पार्क के लिए हेलिकॉप्टर सेवा 

पर्यटक भोपाल से पचमढ़ी 40 मिनट और इंदौर से ओंकारेश्वर मात्र 25 मिनट में पहुंच सकेंगे। महाकाल, ओंकारेश्वर, पचमढ़ी, कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए हेलिकॉप्टर सेवा होगी। इंदौर से ओंकारेश्वर का किराया 2500 और भोपाल से पचमढ़ी का किराया 5 हजार रुपए तय किया गया है। ये सुविधा सप्ताह में 5 दिन तक मिलेगी। बता दें कि एमपी देश में अंतरराज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला राज्य है। 

सेक्टर-1
पहले फेज में इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच हेलिकॉप्टर की सप्ताह में 5 दिन नियमित उड़ान रहेगी।

सेक्टर-2
फस्ट फेज में भोपाल, पचमढ़ी और मढ़ई के बीच उड़ान रहेगी।

सेक्टर-3
फस्ट फेज में जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, कान्हा, बांधवगढ़, और अमरकंटक के बीच उड़न भरी जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H