राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के दिल मध्य प्रदेश में पर्यटन के लिए टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल इस आधुनिक सुविधा का शुभारंभ करने जा रहे हैं। 8 सीटर वाले एयरक्राफ्ट प्रदेश के प्रमुख स्थलों पर एयर टैक्सी से सैर कराएंगे। एयर टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपए तय हो सकता है।
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश को एक और सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के लिए एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत हो रही है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा गुरुवार से शुरू होगी। सीएम मोहन दोपहर 12.30 बजे भोपाल स्थित स्टेट हैंगर से इस अनूठी सेवा का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश में यह सेवा पीपीपी मोड पर शुरू की जा रही है।
तीन हजार तक होगा किराया
इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के अंदर पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ना भी है। फिलहाल तीन एयर क्रॉफ्ट के जरिए सुविधा लागू करने की तैयारी की गई है। इसमें 6 सीटर और 8 सीटर एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं। हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपए तक रह सकता है, हालांकि किराया दूरी के हिसाब से तय होगा।
इन शहर को जोड़ा जाएगा
पहले चरण में राजधानी भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। सेवा का दिन के अनुसार रूट प्लान बदलता रहेगा। पर्यटकों की संख्या और मांग बढ़ने पर अन्य शहरों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा।
एप से संचालित होगी सेवा
मुख्यमंत्री मोहन यादव इस सेवा के लिए एप लॉच करेंगे। एप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग सहित अन्य जानकारी उपलब्ध रहेगी। सरकार पर्यटन स्थलों पर प्रदेश के अंदर निजी ऑपरेटरों से एयर टैक्सी सेवा शुरू कर रही है। सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन अनिवार्य रूप से करना होगा। 150 घंटे प्रतिमाह सेवा संचालन अनिवार्य किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक