Nepal Interim PM Sushila Karki First Reaction: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पदभार संभाला लिया है। सुशीला कार्की 14 सितंबर को सिंहदरबार पहुंचीं और औपचारिक रूप से पदभार संभाला। पदभार संभालाने के बाद बैक टू बैक सुशीला कार्की ने कई बड़े ऐलान किया। सुशीला कार्की ने नेपाल हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों को शहीद का दर्जा देने का ऐलान किया। साथ ही पीड़ितों के परिजन को ₹10-10 लाख मुआवजा देने की भी घोषणा की। इधर नेपाल-भारत सीमा आम लोगों के लिए खोल दी गई है, हालांकि बड़ी गाड़ियों की आवाजाही अभी बंद है।
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं यहां सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई हूं। मैं 6 महीने में चुनाव कराकर सत्ता छोड़ दूंगी। मैं और मेरी टीम6 महीने में चुनाव कराकर सत्ता छोड़ देंगे।
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि Gen-Z आंदोलन में मारे गए लोगों को शहीद घोषित किया जाएगा। पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा। हिंसा में 51 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 1 भारतीय महिला भी थी। कार्की ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा, ‘नेपाल में पहली बार 27 घंटे तक लगातार आंदोलन हुआ।
तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल लोगों की जांच होगी
सुशीला कार्की ने कहा कि तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल लोगों की जांच होगी। मेरी टीम और मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए हैं। हम 6 महीने से ज्यादा नहीं रहेंगे और नई संसद को जिम्मेदारी सौंप देंगे। जनता के सहयोग के बिना हम सफल नहीं हो सकते।
सुशीला कार्की से युवाओं को उम्मीदें
नेपाल में प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं का मानना है कि यह आंदोलन बहुत जरूरी था। उन्हें उम्मीद है कि सुशीला कार्की के नेतृत्व में बदलाव आएगा, जिससे नेपाल सुखद और विकसित हो सकेगा। युवाओं ने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी बताई। यह भी कहा कि यहां की परिस्थितियां उन्हें देश से बाहर जाने पर मजबूर कर रही थीं। संतोष नामक एक युवक ने बताया कि हालात इतने खराब थे कि हर छोटे से छोटे काम के लिए दफ्तरों में पैसे देने पड़ते थे। कोई भी सरकारी कार्यालय बिना घूस के काम नहीं करता था। जबकि बड़े-बड़े नेताओं के काम आसानी से हो जाते थे. इससे आम लोग बेहद परेशान हो गए थे।
15 मंत्रियों के नाम पर विचार, कुलमन घीसिंग शामिल हो सकते हैं
वहीं, PM बनने के बाद सुशीला कार्की मंत्रिमंडल बनाने पर काम कर रही हैं। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, कार्की 15 से ज्यादा मंत्रियों के साथ एक मंत्रिमंडल बना सकती हैं। मंत्री पदों के लिए जिन नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें कानूनी विशेषज्ञ ओम प्रकाश आर्यल, पूर्व सेना अधिकारी बालानंद शर्मा, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आनंद मोहन भट्टराई, माधव सुंदर खड़का, अशीम मान सिंह बसन्यात और ऊर्जा विशेषज्ञ कुलमान घीसिंग शामिल हैं। साथ ही डॉ. भगवान कोइराला, डॉ. संदुक रुइत, डॉ. जगदीश अग्रवाल और डॉ. पुकार चंद्र श्रेष्ठ जैसे लोगों के नामों पर विचार चल रहा है।
नेपाल-भारत बॉर्डर आम लोगों के लिए खुला
प्रधानमंत्री के पद संभालने के बाद हालात सामान्य करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. करीब 4-5 दिन बाद नेपाल-भारत बॉर्डर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. अब छोटे वाहनों से लोग आधार कार्ड दिखाकर सीमा पार कर सकते हैं. हालांकि, बड़ी गाड़ियों की आवाजाही अभी भी बंद है क्योंकि भंडार कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे कागजी काम और टैक्स वसूली संभव नहीं है.
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक