राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को फिर नई सौगात देंगे. धनतेरस के दिन प्रदेश के 4.5 लाख लोगों को नया घर मिलेगा. पीएम मोदी 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सतना जिले के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. प्रदेश के साढ़े 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे.

मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का विगत 1 माह के अंदर यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम होगा.

  • इसके पहले पीएम मोदी 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक का शिवार्पण करने उज्जैन पहुंचे थे.
  • 17 सितंबर को (अपने जन्मदिन पर) पीएम मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों की सौगात देने मध्यप्रदेश आए थे.
  • इसी दिन पीएम मोदी ने श्योपुर जिले में स्व सहायता समूहों की बहनों से संवाद किया था.

‘महाकाल मंदिर’ में युवतियों का रील्स कांड, VIDEO: गर्भगृह में डायलॉग के साथ फिल्मी गाने पर वीडियो बनाकर वायरल किया, पुजारी ने कार्रवाई की मांग की, एक साल पहले भी महिला के वीडियो पर मचा था बवाल

बता दें कि मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा घर बनकर तैयार हो चुके हैं. जिन लाभार्थियों के लिए ये मकान तैयार किए गए हैं, उन्हें अब उनमें गृह प्रवेश करना है. जिसकी तैयारी राज्य सरकार ने शुरू कर दी थी. अब पीएम मोदी खुद इन लाभार्थियों को घर में प्रवेश दिलाएंगे. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत विभिन्न जिलों में राज्य सरकार के मंत्री और सांसद मौजूद रहेंगे.

प्यार के लिए अमित शाह का सहारा: केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में भोपाल आई युवती ने प्रेमी से कर ली शादी, परिवार को फोन कर कहा…

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम ने 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर की. पीएम मोदी ने आज किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus