पटना। बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर डालते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के इंटर्न डॉक्टर स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। मंगलवार से शुरू हुई हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया जाए

इंटर्न डॉक्टरों का आरोप है कि सरकार हर तीन साल में स्टायपेंड पुनरीक्षण के नियम का पालन नहीं कर रही है। फिलहाल उन्हें 18 से 20 हजार रुपए मासिक स्टायपेंड मिलता है, जबकि उनकी मांग है कि इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया जाए। उनका कहना है कि लंबे समय से वे सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन लगातार अनसुनी की जा रही है।

OPD सेवाएं ठप, मरीज बेहाल

हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को ही ओपीडी सेवाएं बाधित हो गईं। बुधवार को भी यही स्थिति रही। इमरजेंसी सेवाएं चालू रहने के बावजूद, नियमित इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अनुमानित 3000 मरीज बिना इलाज के वापस लौट गए, जबकि कई मरीज जमीन पर लेटे हुए इलाज का इंतजार करते देखे गए। अस्पताल में भीड़ रही, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण ज्यादातर मरीजों को निराश होना पड़ा।

मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन होगा तेज

इंटर्न डॉक्टरों का साफ कहना है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उनका कहना है कि वे केवल उचित और न्यायसंगत स्टायपेंड चाहते हैं, जो उनकी मेहनत और सेवा के अनुरूप हो।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें