PMCH news building पटना। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं.अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू हो जाएगी, जिसके लिए अस्पताल की छत पर हेलीपैड बनाया जा रहा है। इस अस्पताल में ऐसी मरीजों को सुविधाएं मिलेगी ताकि किसी और अस्पताल पर मरीजों को जाने की जरूरत न पड़े।

5462 बेड उपल्बध होंगे

बिहार के लोगों को बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे दूसरे राज्यों पर अब निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पटना में पीएमसीएच जैसे बड़ा अस्पताल बन चुका हैं। अब इस अस्पताल को एशिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के रूप में पहचाना जाएगा। यहां मरीजों के इलाज के लिए 5462 बेड उपल्बध होंगे। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

एयर एम्बुलेंस से मरीज अस्पताल तक पहुंच सकेंगे


बताया जा रहा है कि PMCH में हैलीपैड के बनकर तैयार होने के बाद बिहार के मरीजों को मिलने वाली स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा और भी हाई टेक होगी। मरीज एयर एम्बुलेंस के जरिए सीधे अस्पताल तक पहुंच सकेंगे.

पूरे हुए पीएमसीएच के 100 वर्ष


बता दें कि 25 फरवरी सन् 1925 को इंग्लैंड के प्रिंस ऑफ बेल्स ने PMCH उद्घाटन किया था.बीते फरवरी महीने में पीएमसीएच के 100 वर्ष पूरे होने पर जहां डॉक्टरों में खुशी जताई ​थी। इस अस्पताल को इसके पूर्ववर्ती छात्र से लेकर पूर्व के कार्यरत डॉक्टर भी काफी उत्साहित थे।