दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारने लगा है। इसकी रोकथाम की रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेंगे। इस बैठक में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। आज दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है।
प्रधानमंत्री इस बैठक में कोरोना से निपटने की रणनीति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। वह कोरोना टीकाकरण को लेकर भी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री राज्यों के टीकाकरण की प्रगति का जायजा लेंगे और इसमें आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे। इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। इस बैठक म़े स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा आईसीएमआर और अन्य एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं।