दिल्ली। आज से भारतीय नववर्ष और नवरात्रि दोनों का शुभारंभ हो रहा है। उधर कोरोनावायरस ने देश और दुनियाभर में कोहराम मचाया है। इस मौके पर पीएम ने कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को जमकर सराहा।
कल रात प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का ऐलान करते हुए देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था। संयोग से आज इसका पहला दिन है। वहीं आज से भारतीय नववर्ष और पवित्र नवरात्रि भी शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों को नवरात्रि की मंगलकामना प्रेषित की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे चिकित्सकों, पुलिस व सफाईकर्मियों को जमकर सराहा व उनकी कुशलता की कामना देवी से की। उन्होंने ट्वीट में कहा कि वह कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया का नाम लेते हुए इन्हें धन्यवाद दिया।
मोदी ने कहा कि नवरात्रि हर बार धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन इस बार हम घरों में नवरात्रि मनाएंगे। हम संकट की घड़ी में हौसले के साथ बाहर निकल आएंगे। उन्होंने पूरे देशवासियों से इस मौके पर एकजुट रहने की अपील भी की।