नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक के जिस ब्रीच कैंडी ब्रांच में 11500 करोड़ का घोटाला हुआ, सीबीआई ने उस ब्रांच को सील कर दिया है. इस ब्रांच में अब सीबीआई ने किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी है.

इससे पहले रविवार को सीबीआई ने पीएनबी की ब्रैडी रोड शाखा के समूचे परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया था. अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने बैंक के महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों सहित पांच और अधिकारियों से पूछताछ की. पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी के दूसरे चीफ फाइनेंस ऑफिसर रवि गुप्ता को पूछताछ के लिए समन किया है.

इससे पहले रविवार को कंपनी के एक और सीएफओ विपुल अंबानी से सीबीआई ने पूछताछ की. सीबीआई ने विपुल अंबानी को ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ तलब किया था. क़रीब 5 घंटे तक पूछताछ हुई. सीबीआई ने इस मामले में बैंक के कुछ निलंबित अधिकारियों से भी पूछताछ की.

रायपुर समेत देश के 15 शहरों के ज्वेलरी शोरु और वर्कशॉप में रविवार को छापेमारी की गई. छापेमारी की ये कार्रवाई गीतांजली गीतांजली ज्वैलर्स में हुई. दिल्ली भोपाल, रायपुर, वडोदरा, चंडीगढ़, दिल्ली, अहमदाबाद, पटना, गुवाहाटी, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद और चेन्नई में ये छापे डाले गए.