पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर शिकारियों की भरमार है, देशी गन फैक्ट्री से लेकर बंदूकों की भरमार है, जिसपर एंटी पोचिंग टीम की लगातार कार्रवाई जारी है. अलग-अलग इलाके में दबिश दी जा रही है. इसी कड़ी में एक और शिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 4 शिकारी फरार हैं. ये शिकारी सुअर और तेंदुए की शिकार करते थे. शिकारियों के पास से 6 बंदूक और 12 सुअर के जबड़े जब्त किए गए हैं.

दरअसल, साहसखोल के जंगलों में तेंदुआ और सुअर का शिकार करने वाले एक आरोपी को अभ्यारण्य के एंटी पोचिंग टीम ने ओडिशा जाकर गिरफ्तार किया है. 4 फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है.

उदंती सीतानदी अभ्यारण्य एंटी पोचिंग टीम ने बीते 23 दिनों में अभ्यारण्य में शिकार करने वाले 42 शिकारियों को जेल दाखिला करने के बाद अब सामान्य वन मंडल में शिकार करने वालो पर कार्रवाई शुरू हो गई है.

उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि, देवभोग रेंज के साहसखोल बिट के ऋषि झरन जंगल के सीमा से लगे कालाहांडी धरमगढ़ रेंज इलाके के खलीगढ़ में रहने वाले शिकारी लगातार शिकार कर रहे हैं. सूचना के बाद विभाग ने अपने मुखबिर सक्रिय कर दिए हैं.

मुखबिर की सूचना पर 24 जून को कलहांडी फॉरेस्ट टीम के साथ मिलकर अभ्यारण्य एंटी पोचिंग टीम ने खलीगढ़ में छापेमारी की. वरुण जैन ने बताया कि खलीगढ़ में सर्च वारंट के तहत जांच की गई तो बालसिंग उर्फ डोला के घर से मारे गए. 12 सुअर के जबड़े, भरमार का छर्रा, गन पावडर और जाल बिछाने के उपयोग में लाने वाले अन्य सामग्री जब्त किए गए हैं.

इसी तरह पारेश्वर उर्फ सिरा के घर के अलावा पास पड़ोस के मकान से शिकार में उपयोग में लाए जाने वाले 6 नग भरमार जब्त किया गया है. उक्त दोनों आरोपी और अन्य दो मिलकर कुल 4 आरोपी सर्च ऑपरेशन के दरम्यान ही फरार हो गए, जबकि शिकारी द्वीताराम को गिरफ्तार कर धर्मगढ़ परिक्षेत्र के हवाले कर दिया गया है.

अब तक के अभियान में मिली सफलता में एंटी पोचिंग टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप, इंदागांव रेंजर चंद्रबली ध्रुव, एंटी पोचिंग टीम के सदस्य चुरामन धृतलहरे,राकेश मार्कण्डेय, ओमप्रकाश राव, वीरेंद्र ध्रुव, ऋषि ध्रुव, भूपेंद्र भेड़िया, फलेश्वर दीवान, वीरेंद्र ध्रुव, सूर्यदेव जगतवंशी, ताकेश्वर देवांगन, गूंजा ध्रुव, राहुल राजपुत, विजय खुटे, लोकू बस्तिया, पुनीत,देवीसिंह का विशेष योगदान रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus