प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले में एक बार फिर बाइसन की मौत से हड़कंप मच गया है। भोरमदेव अभ्यारण अंतर्गत जाम पानी क्षेत्र में करंट लगने से दो बाइसन की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि शिकारियों ने करंट लगाकर जानवरों का शिकार किया है। यह मामला बोड़ला विकासखंड के कवर्धा बिट का है।


पिछले दो महीनों में चार बाइसन की मौत के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद वन्य प्राणी संरक्षण के दावों के बीच ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। फिलहाल, वन विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



