रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज चुनाव आयोगा की प्रेसवार्ता, बिहार विधानसभा चुनाव, किसानों का देशव्यापी प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ के गाँव-गाँव में हल्ला बोल, कृषि बिल-2020 का विरोध, सिंहदेव का बयान, 8 करोड़ का भुगतान, रकूल से पूछताछ से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर नीचे लिंक क्लिक कर चंद मिनट में देखिए.

बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी. तीन चरणों में वोटिंग की जाएगी. पहले चरण में 71 विधानसभा सीट, दूसरे चरण में 94 व तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. पहले चरण के लिए 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को किया जाएगा. वहीं 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने कहा कि चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है. बिहार में कोरोना काल में पहला बड़ा चुनाव हो रहा है.

किसानों का हल्ला-बोल

कृषि बिल को लेकर विभिन्न किसान संगठन आज देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब में जहां किसान पटरी पर बैठ गए हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में किसानों ने नोयडा-दिल्ली मार्ग को जाम कर दिया है. इसी तरह हरियाणा,बिहार के अलावा कर्नाटक में भी किसान नए कानून को लेकर अलग-अलग तरीके से अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं. पंजाब में किसानों का प्रदर्शन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सवा सौ से ज्यादा स्थानों में किसानों के प्रदर्शन की खबर है, जिसकी वजह से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

25 से अधिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

मोदी सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल-2020 के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ के गाँव-गाँव में जमकर प्रदर्शन हुआ. राजधानी रायपुर में भी किसान नेताओं ने अपने घरों के बाहर प्रदर्शन किया. किसान नेताओं ने कहा कि इस बिल के माध्यम से जमाखोरी को औपचारिक मान्यता दी जा रही है. देश के इतिहास में पहली जब कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को औपचारिक स्वरूप दिया गया है. किसान नेताओं मोदी सरकार से बिल वापस लेने की मांग की. प्रदेश में इस मुद्दे पर 25 से ज्यादा संगठन एकजुट हुए हैं.  इन संगठनों में छत्तीसगढ़ किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति, राजनांदगांव जिला किसान संघ, छग प्रगतिशील किसान संगठन, दलित-आदिवासी मंच, क्रांतिकारी किसान सभा, छग प्रदेश किसान सभा, जनजाति अधिकार मंच, छग किसान महासभा, छमुमो (मजदूर कार्यकर्ता समिति), परलकोट किसान कल्याण संघ, अखिल भारतीय किसान-खेत मजदूर संगठन, नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति, वनाधिकार संघर्ष समिति, धमतरी व आंचलिक किसान सभा, सरिया आदि संगठन प्रमुख हैं.

सिंहदेव ने जयपुर में की प्रेसवार्ता

केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए तीनों विधेयकों के खिलाफ किसानों के भारत बंद को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्थान के पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह दोतासरा और पवन खेड़ा ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उऩ्होंने कहा कि कांग्रेस अडिग रूप से किसानों के आह्वान पर भारतबंद के साथ खड़ी है. हरित क्रांति’ को हराने की घिनौनी भाजपाई साजिश हैं ‘तीन काले कानून’ खेत-खलिहान को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने का षडयंत्र कर रही है भाजपा सरकार.

8 करोड़ का भुगतान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश के 83 हजार 809 गौपालकों एवं गोबर विक्रेताओं को चौथी किश्त के रूप में 8 करोड 2 लाख रूपए की राशि का आनलाइन भुगतान सीधे संबंधितों के खातों में किया. चौथे किश्त की यह राशि एक सितंबर से 15 सितंबर तक राज्य के 3122 गौठानों में क्रय किए गए 4 लाख एक हजार 475 क्विंटल गोबर की खरीदी के एवज में की गई है. इस योजना के तहत अबतक कुल 20 करोड़ 72 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है. योजना का अधिकतम लाभ प्रदेश के गरीबों, भूमिहीनों और गौ-पालकों को मिल रहा है.

रकुल प्रीत सिंह से हुई पूछताछ

ड्रग्स केस में आज एनसीबी की टीम ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की. उनसे करीब 4 घंटे की पूछताछ चली. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान रकुल प्रीत ने कबूल किया कि उन्होंने साल 2018 में ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती से व्हाट्सएप चैट की. लेकिन उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने से इनकार किया. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रडार पर बॉलीवुड की कईं बड़ी हस्तियां आ गईं हैं. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दिपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह व सारा अली खान समेत कई और लोगों को एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. इन सभी से 25 और 26 सितंबर को एनसीबी के मुंबई दफ्तर में पूछताछ की जानी है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन