रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राज्यसभा मानसून सत्र, कृषि बिल पर विपक्ष का मार्च, किसानों का दिल्ली कूच, 25 को भारत बंद, बॉलीवुड में ड्रग्स केस, झारखंड सरकार की सौगात, भीमा मंडावी हत्याकांड, हाथी की मौत से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी खंबर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
राज्यसभा का मानसून सत्र स्थगित
राज्यसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मानसून सत्र 1 अक्टूबर तक के लिए संचालित होना था लेकिन 8 दिन पहले ही आज इसे समाप्त कर दिया गया. बता दें कि 14 सितंबर से शुरू हुए सत्र में राज्यसभा से कई विधेयक पारित हुए. इसमें महत्वपूर्ण कृषि बिल. जिसे लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है.
कृषि बिल पर विपक्ष का हंगामा जारी
मोदी सरकार की ओर पारित किए कृषि बिल का जमकर विरोध हो रहा है. विपक्ष के नेता इस बिल के विरोध में संसद के अंदर और बाहर दोनों ही जगह जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में मार्च किया. सभी सांसदों ने संसद भवन परिसर की परिक्रमा की और विरोध में नारे लगाए. विपक्ष के सभी सांसदों ने कल ही राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया था.
किसानों का भारत बंद 25 सितंबर को
कृषि बिल के विरोध में किसानों का देश भर में प्रदर्शन जारी है. किसान संगठनों 25 सितंबर को विरोध में भारत बंद का आव्हान किया है. इसके मद्देनज़र किसानों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है. पंजाब और हरियाणा से हजारों किसान दिल्ली की ओर बढ़ चले हैं. पानीपत में दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं और पानी की बौछार की गई है. इसके साथ ही किसानों को हिरासत में ले लिया गया. लेकिन किसान कृषि बिल वापस लेने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत् हैं.
बॉलीवुड में ड्रग्स केस
बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के बाद अब टीवी कलाकारों के नाम भी ड्रग मामले की जांच में सामने आने लगे हैं. मुंबई NCB की टीम ने आज दो टीवी कलाकारों को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया है. इनके नाम है अबिगैल पांडे और सनम जोहर. ड्रग पैडलर केजे उर्फ करमजीत और संकेत की पूछताछ में अबिगैल पांडे और सनम का नाम सामने आया है. केजे कई टीवी स्टार और बॉलीवुड स्टार को ड्रग्स सप्लाई किया करता था ऐसा एनसीबी को जांच के दौरान पता चला है इनके बयानों के आधार पर आज पहले सुबह मुंबई एनसीबी ने इनके घर रेड की और फिर इन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों से पूछताछ की. एनसीबी कई टीवी कलाकारों के जिन मशहूर अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए समन भेजे हैं उनमें- दीपिका, श्रद्धा, सारा, करिश्मा, अक्षरा के नाम शामिल हैं.
10वीं-12वीं बोर्ड के टॉपर्स को दी कार
झारखंड सरकार ने मेरिट में आने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने राज्य स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को जहाँ अल्टो कार भेंट की है, तो वहीं जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को बाइक की सौगात दी है. इसके साथ ही सरकार ने 75 फीसदी से अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सायकल भी दे रही है. आज शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बिनोद बिहारी महतो की जयंती के अवसर पर मैट्रिक और इंटर के राज्य बोर्ड टॉपरों को तोहफे में आल्टो कार दी. नई विधान सभा में आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर के ओवरऑल टॉपर अमित कुमार को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया और ऑल्टो कार की चाभी सौंपी.
भीमा मंडावी हत्याकांड मामला
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधायक रहे भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में एनआईए अब प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सोनी पूछताक्ष करेगी. इसके लिए एनआईए ने सोरी को समन्स भेजा है. समन्स भेजकर एनआईए ने जदगलपुर ऑफिस में 25 सितंबर को आकर बयान दर्ज कराने को कहा है. बता दें कि भीमा मंडावी की नक्सलियों ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान काफिले को बम से उड़ाकर हत्या कर दी थी.
फिर एक हाथी की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ में फिर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना धरमजयगढ़ रेंज के मेंढरमार गांव की है. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. जानकारी के मुताबिक हाथी की मौत करंट लगने से हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक खेत में लगे तार में हाथी के पैर लगने से वह करंट के चपेट में आया उसकी मौत हो गई. मामले में वन विभाग ने जाँच शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि हाल के कुछ दिनों छत्तीसगढ़ में दर्जन भर से अधिक हाथियों की मौत हो चुकी है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन