शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज बस्तरवासियों को हवाई सेवा, मोदी का हिमाचल दौरा, कृषि बिल पर बवाल, विपक्ष के सांसद निलंबित, छत्तीसगढ़ में बदले मौसम से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. देखिए पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक करके…
बस्तर से हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से बस्तर जगदलपुर से रायपुर एवं हैदराबाद की हवाई यात्रा के लिए 72 सीटर नियमित विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया. जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से अब बस्तरवासियों को हवाई मार्ग से रायपुर एवं हैदराबाद आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा. विमान सेवा के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, सांसद, संसदीय सचिव, विधायक सहित बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
11 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
भूपेश सरकार ने एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. इस सर्जरी में 11 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही राज्य प्रशानिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर, और सयुंक्त कलेक्टर शामिल है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन आदेश जारी किया है. इसके साथ ही पुलिस विभाग में पदस्थ तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक को नई पदस्थापना मिली है.
3 अक्टूबर को हिमाचल दौरे पर मोदी
चीन से सीमा पर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन के लिए 3 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश आएंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम 3 अक्टूबर का लिए तय हुआ है और वह 3 अक्टूबर को सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण टनल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के लाहौल जाने का भी कार्यक्रम है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को भी सम्बोधित कर सकते हैं. मोदी के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की है और राज्यपाल को मोदी के हिमाचल आने के बाद के कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की.
कृषि बिल से किसान नाराज
कृषि बिल के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. संसद में पारित किये गये तीन कृषि बिलों के विरोध में आज उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने प्रदर्शन किया. राकेश टिकैत ने कहा कि देश की संसद के इतिहास में पहली दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि अन्नदाता से जुड़े तीन कृषि विधेयकों को पारित करते समय न तो कोई चर्चा की और न ही इस पर किसी सांसद को सवाल करने का सवाल करने का अधिकार दिया गया. यह भारत के लोकतन्त्र के अध्याय में काला दिन है. 25 तारीख को पूरे देश का किसान इन बिलों के विरोध में सड़क पर उतरेगा, जब तक कोई समझौता नहीं होगा तब तक पूरे देश का किसान सड़कों पर रहेगा.
विपक्ष के 8 सांसद निलंबित
रविवार को राज्यसभा में हुए हंगामे में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के आठ सांसदों को रविवार को उप सभापति के सामने रूलबुक फाड़ने, वेल में जाने और माइक तोड़ने का प्रयास करने के लिए निलंबित कर दिया गया. इसके बाद निलंबित सांसदों ने बाहर जाने से मना कर दिया. संसद कई बार स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. निलंबित सांसद परिसर में ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए. लेकिन संसद के बाहर जानो से मना कर दिया.
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ है. जिसका असर बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में दिखने को मिला. आज राजधानी रायपुर में सुबह से ही बारिश हुई. आसमान में दिनभर काले बादल छाए रहे. इससे लोगों को राहत तो महसूस हुई. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रायपुर, दुर्ग और बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …