शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज भूपेश कैबिनेट के निर्णय, मुंबई पुलिस का खुलासा, जनता से अपील, बंगाल में बवाल, एमपी उपचुनाव, डॉक्टरों को मिलेगी मदद, राफेल जेट से जुड़ी हुई ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक करके देखिए…
छत्तीसगढ़ में बनेगा नया कानून
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट की बैठक खत्म हुई. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता कर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है. छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए अलग कानून बनाया जाएगा. किसानों के हित में बिल बनाने के लिए अलग विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा. औद्योगिक नीति 19 के तहत प्रोत्साहन पैकेज 500 करोड़ साथ ही बस्तर में 1 हजार करोड़ रुपए होगा. कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन अलंकरण समारोह किए जाएंगे. वहीं वन विभाग के नाम में परिवर्तन किया गया. अब इस विभाग को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से जाना जाएगा.
मुबंई पुलिस का खुलासा
मुंबई पुलिस ने आज गुरुवार को टीआरपी रैकेट के भंडाफोड़ करने का दावा किया है. फॉल्स टीआरपी का रैकेट चलया जा रहा था. मुंबई पुलिस ने टीआरपी रैकेट के भंडाफोड़ का दावा करते हुए 2 की गिरफ्तारी की है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस के खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था. फॉल्स टीआरपी का रैकेट चल रहा था. पैसा देकर फॉल्स टीआरपी कराया जाता था. कमिश्नर ने बताया कि 30 से 40 हजार करोड़ रुपये के विज्ञापन टीवी इंडस्ट्री में आते हैं, और टीआरपी के आधार पर ही विज्ञापन के रेट तय किए जाते हैं. इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए BARC एक संस्था है.
भूपेश बघेल ने जनता से की अपील
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान घर-घर जाकर सर्वे करने का है. इस काम में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी टीम जुटी हुई है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर जनता से सहयोग मांगा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वीडियो संदेश में कहा है कि 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. इस सर्वे में जो भी जानकारी विभाग की ओर से मांगी जा रही है. उसे पूरी और सही जानकारी विभाग के कर्मचारियों को अवश्य दें. खास तौर पर जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, वे अपनी बीमारियों के बारे में स्पष्ट जानकारी दें.
देश में 68 लाख के पार मरीज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 78 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और 900 से अधिक मरीजों की मौतें हुईं है. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 68 लाख 35 हजार के पार हो गई है, जिसमें 9 लाख से अधिक सक्रिय मामले है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद 58 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
पहली बार राफेल जेट हुआ शामिल
इंडियन एयरफोर्स डे की 88वीं परेड गुरुवार को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर हुई. इसमें पहली बार राफेल जेट भी शामिल हुआ. राफेल ने हॉकी के मैदान से भी छोटे रेडियस में टर्न कर 8 की शेप बनाई. सेरेमनी में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल करमबीर सिंह और एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहे. इस बार परेड में कुल 56 एयरक्राफ्ट्स ने हिस्सा लिया. फ्लाइ पास्ट में राफेल के अलावा, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, जगुआर, मिग-29, मिग-21, सुखोई-30 भी शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ के नेता संभालेंगे एमपी में चुनावी कमान
मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए एआईसीसी ने छत्तीसगढ के चार मंत्रियों समेत कुल 10 नेताओं को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, शिवकुमार डहरिया मंत्री अमरजीत भगत चुनाव का कमान संभालेंगे. वहीं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेंद्र साहू, राजेन्द्र तिवारी, मोतीलाल देवांगन, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सांसद फूलो देवी नेताम, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे व एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा को ऑब्जर्वर बनाया गया है.
डॉक्टरों को मिलेगी मदद
कोरोनावायरस से फैली कोविड-19 महामारी ने सबसे ज्यादा दबाव हेल्थ सेक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों पर डाला है. ऐसे में ओडिशा के एक कोविड अस्पताल में मदद के लिए एक रोबोट से मदद ली जा रही है. अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए मेडिकल रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये रोबोट कोरोनावायरस वार्ड में मरीजों के बीच उन्हें दवा, खाना और दूसरी चीजों के लिए मदद करता है, जिसमें किसी फिजिकल कॉन्टैक्ट की जरूरत नहीं पड़ती है.
बंगाल में बवाल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को पुलिस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. दरअसल, बीजेपी युवा मोर्चा ने आज नाबन्नान (राज्य सचिवालय) तक मार्च निकालने की तैयारी की थी. पुलिस ने हाबड़ा ब्रिज और विद्यासागर सेतु को बंद कर दिया था. कोलकाता पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बीजेपी ने अपना मार्च शुरू किया, जिसे रोकने के लिए तमाम इंतजाम धरे रह गए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाब में कोलकाता पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद भगदड़ मच गई. बीजेपी कार्यकर्ता पीछे हटने लगे.
देखिये वीडियो …