रायपुर। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ आज दिन भर में कुछ ऐसी प्रमुख ख़बरें भी आई जो की चर्चा में बनी रही है. जैसे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बीमारी को लेकर फैली अफवाह, शिवराज कैबिनेट का विस्तार, पीएम नरेन्द्र मोदी का रायपुर में फोन आना और किसानों न्याय योजना की राशि का ऐलान. इन सभी प्रमुख ख़बरों कम्पलीट पैकेज आप यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे वीडियो बुलेटिन में आप देख भी सकते हैं.

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग बीमार

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग इन दिनों बीमार चल रहे हैं. उनकी बीमारी को लेकर आज एक बड़ा अफवाह फैला रहा है. अफवाह ये कि जोंग को ब्रेन हेमरेज हुआ है और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. ये अफवाह बीते दिनों हुई दिल की सर्जरी के बाद से सामने आ रही है. हलांकि इस मामले दक्षिण कोरिया सरकार के तरफ से ऐसी ख़बरों को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया गया है. कोरियाई सरकार का कहना है कि किम जोंग पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. लेकिन दक्षिण कोरिया के अखबार डेली के मुताबिक जोंग 12 अप्रैल को हुए ऑपरेशन के बाद से देश के पूर्वी तट स्थित माउंट कुमगेंग स्थित रिसार्ट में आराम फरमा रहे हैं.

पीएम नरेन्द्र मोदी रायपुर की रजनी ताई से की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संघ की परिवार की सदस्य और पूर्व विधायक रजनी ताई और उनकी पुत्र वधु प्राची उपासने से बात की. प्रधानमंत्री ने उनसे कोरोना संकट काल के दौरान बरती जा रही सावधानी के बारे में जानकारी ली. उनका हालचाल जाना. रजनी ताई भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने की माताजी है. उपसाने ने पीएम मोदी से हुई बातचीत को अपने फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा है- आज का दिन उपासने परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का फोन मेरे मोबाइल पर फोन आना हमारे परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने माताजी से बात कर उनके स्वास्थ्य की पूछताछ की व कहा कि आपने पार्टी का बहुत काम किया और आपने जो जिम्मेदारी मुझे दी उसका मैं पालन कर रहा हूँ.

शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया खेमे के बने मंत्री

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में मंगलवार को विस्तार हुआ है. इस विस्तार के साथ सिंधिया के खेमे को दो विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिल गया. शिवराज कैबिनेट में शामिल 5 मंत्रियों में- नरोत्तम मिश्रा, तुलसीराम सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह शामिल हैं. इन मंत्रियों में से दो गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं इस शपथ ग्रहण के भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव को बड़ा झटका लगा है, उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही थी. इसके साथ ही भाजपा के भूपेंद्र सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना थी.  बता दें कि 23 मार्च को शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

मई से मिलेगी राजीव किसान न्याय योजना की राशि

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशख़बरी है. सरकार किसानों को धान बोनस की राशि देने जा रही है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज ने पत्रकारों से वीडियो कान्फ्रेसिंग में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों अंतर की राशि मई महीने से दी जाएगी.  आपको बता दें कि किसानों का धान का समर्थन मूल्य ₹2500 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था. जिसमें पहली किस्त 1865 रुपये और 1815 दी गई थी. शेष अंतर की राशि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत देने की बात कही थी.

कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट

कोरोना के चलते कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है.  कच्चा तेल इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. हाल ये है कि वायदा बाजार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमतें इतिहास में पहली बार शून्य से भी नीचे पहुंच गईं . अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) ने अब तक का सबसे बुरा दिन देखा. डब्ल्यूटीआई का वायदा भाव मई डिलीवरी के लिए कीमत शून्य से नीचे -60.63  डॉलर/बैरल तक पहुंचने के बाद -37 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ .

दुनिया भर में कोरोन संक्रमितों की संख्या 25 लाख

कोरोना को लेकर दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 25 लाख तक पहुँच गई है. मंगलवार दोपहर तक दुनिया भर में मरीजों की कुल संख्या 24 लाख 81 हज़ार 26 पहुंच गई है. अबतक इस जानलेवा महामारी से 1 लाख 70 हज़ार 4 सौ 23 लोगों की मौत हो चुकी है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में  सबसे ज्यादा 7 लाख 92 हज़ार 7 सौ 59, स्पेन में 2 लाख 2 सौ 10, इटली में 1 लाख 81 हज़ार 2 सौ 28,  फ्रांस में 1 लाख 55 हज़ार 3सौ 83 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं भारत में  कुल संख्या 18601 हो गई है, जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=au_Yho2Iw_c[/embedyt]