शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक, नेताओं में विवाद, इस्तीफा की धमकी, मानसून सत्र, भाजपा-कांग्रेस में ट्विटर वार, लॉकडाउन में चोरी, आदिले पर केस दर्ज जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर नीचे लिंक क्लिक चंद मिनट में देखिए.
आरोप साबित हुए तो दे दूंगा इस्तीफा
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी पर चर्चा हुई. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की. वहीं गुलाम नबी आजाद राहुल के ‘बीजेपी से सांठगांठ वाले बयान पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी की “भाजपा के साथ मिलीभगत” की टिप्पणी सही साबित हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. हालांकि आजाद ने जवाब देते समय राहुल गांधी का नाम नहीं लिया. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी राहुल गांधी के उस आरोप का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बीजेपी की मदद करने का आरोप लगया था.
कल से मानसून सत्र की शुरुआत
कोरोना काल के बीच मंगलवार यानी 25 अगस्त से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होने जा रहा है. यह मानसून सत्र चार दिन का रहेगा. विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने से पहले प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत तमाम दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. बाकी बचे 3 दिनों में स्थगन प्रस्ताव को लेकर रणनीति बनाने विधानसभा में ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसके अलावा विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सदन में अवैध शराब बिक्री, गाय और हाथियों की मौत पर हंगामा हो सकता है.
भाजपा-कांग्रेस में ट्विटर वार
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में हुई. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. दिल्ली में हो रही इस बैठक की खनक रायपुर तक है. जिसमें भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे है. ताजा बवाल पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के ट्वीट को लेकर मचा हुआ है, जिसमें वे राहुल गांधी के अध्यक्ष चुने जाने से पहले ही निशाना साधते हुए लिखा है कि राहुल गांधी पर भरोसा मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार… न शराबबंदी, न रोजगार, न बेरोजगारी भत्ता, जैसी बड़ी लंबी लिस्ट है. इस ट्वीट के जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट कर कहा,,, राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर, लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर, दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर, 15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना… बताया गया है.
लॉकडाउन के दौरान बड़ी चोरी
राजधानी में लॉकडाउन के दौरान गोदाम और ऑफिस से 50 लाख रुपए का टायर गायब होने का मामला सामने आया है. मालिक को अपने मैनेजर पर शक है कि वो टायर चोरी कर फरार हो गया है. जिसके बाद सिविल लाइन थाने में मालिक अंशय सहगल ने मैनेजर के खिलाफ शिकायत करते हुए केस दर्ज कराया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित अंशय सहगल की मेसर्स सहगल नाम से टायर की दुकान सिविल लाइन इलाके में है. इसका गोदाम रिंग रोड उरला में है. तीन दिन पहले जब वह अपने गोदाम जाकर देखा, तो बड़ी मात्रा में सामान गायब था. चोरी हुआ माल करीब 50 लाख रुपए का है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
डीएमई आदिले के खिलाफ केस दर्ज
डीएमई डॉ. एसएल आदिले के खिलाफ रायपुर के महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज हो गया है. पीड़ित महिला को आज थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. महिला से कई घंटों तक की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने धारा 376 का अपराध दर्ज किया है. ऐसे में अब आदिले की जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है. बता दें की बीते दिनों डीकेएस हॉस्पिटल में कार्यरत एक महिला ने एसएसपी अजय यादव के पास पहुंचकर डॉक्टर आदिले के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी एक बार फिर आमने-सामने आ गई. 23 नेताओं द्वारा कांग्रेस नेतृत्व को लेकर जो चिट्ठी लिखी गई, उसके कारण बैठक की शुरुआत काफी तीखी रही. लेकिन अब विवाद बढ़ता देख नेताओं की ओर से माहौल शांत करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित बयान को लेकर पहले कपिल सिब्बल और अब गुलाम नबी आज़ाद ने सफाई पेश की है. बता दें की गुलाम नबी आज़ाद से पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. बाद में कपिल सिब्बल ने लिखा कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें बताया है कि उन्होंने किसी नेता के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है. इसलिए ट्वीट वापस ले लिया है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=98SkcOGzWpY[/embedyt]