रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज पूर्व राष्ट्रपति का निधन, प्रशांत भूषण केस, भारत-चीनी सेना में झड़प, पूर्व डीजीपी की गिफ्तारी के लिए छापा, दिल्ली हिंसा मामला जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
नई दिल्ली- देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. 84 साल की उम्र में उन्होंने आज अंतिम सांस ली. वह पिछले कई दिनों से डीप कोमा में थे. भारत रत्न से सम्मानित 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी को मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के कारण 10 अगस्त आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.ऑपरेशन से पहले हुई जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रख रही थी.
कोर्ट ने लगाया 1 रुपए का जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के मामले में आखिरकार फैसला आ ही गया. जस्टिस अरुण मिश्रा ने प्रशांत भूषण को एक रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना अदा नहीं करने पर तीन साल तक प्रेक्टिस पर प्रतिबंध और 3 महीने की सजा का प्रावधान रखा है.बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट के जरिए सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली के साथ-साथ न्यायाधीशों पर टिप्पणी की थी, इनमें से दो ट्वीट को अदालत ने अवमानना मानते हुए प्रशांत भूषण को माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था.
भारत और चीनी सेना के बीच फिर झड़प
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार हरसंभव समीकरण बनाने में जुटे हैं. ऐसे में नीतीश के पुराने सारथी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की घर वापसी की कवायद तेज हो गई है. शरद यादव की जेडीयू में वापसी को लेकर पार्टी के कई नेता उनके संपर्क में हैं. माना जा रहा है जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है. बता दें कि नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक मनमुटाव के चलते शरद यादव ने 2018 में जेडीयू से बगावत कर लोकतांत्रिक जनता दल नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का गठन किया था.
बलवंत सिंह मुल्तानी किडनैपिंग
बलवंत सिंह मुल्तानी किडनैपिंग मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के घर और फार्म हाउस पर पंजाब पुलिस ने छापेमारी की है. मोहाली की स्पेशल जांच टीम ने सैनी के घर और फार्म हाउस पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तारी के लिए यह रेड की गई है. सैनी की अंतरिम जमानत पर अदालत ने फिलहाल 29 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रखा है.
दिल्ली हिंसा मामला
आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है . ताहिर को धनशोधन, सीएए विरोध प्रदर्शनों की फंडिंग और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के आयोजन में उनकी भूमिका के लिए पीएमएलए जांच के लिए गिरफ्तार किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम(पीएमएलए ) 2002 के प्रावधानों के तहत ताहिर को गिरफ्तार किया है. ईडी ने कड़कड़डूमा कोर्ट से ताहिर हुसैन का 6 दिनों का रिमांड हासिल किया है.
छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य विभाग में ACS पिल्ले
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Hu9xxhBfiXc[/embedyt]