रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज बाबा रामदेव का कोरोनिल मामले में सफाई, बाबा का बड़ा बयान, थर्मल प्लांट में धमाका, आतंकी हमले की धमकी, मुख्यमंत्री बघेल का निर्णय, सफारी में रौनक …! पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए आज की प्रमुख ख़बरें…
कोरोनिल पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान
कोरोनिल दवा को लेकर विवादों में घिरे बाबा रामदेव आज मीडिया के सामने आए. उन्होंने प्रेसवार्ता कर इस घटनाक्रम को ड्रग माफिया से जो़ड़ दिया. कोरोनिल पर सफाई देने से पहले बाबा ने मल्टीनेशनल कंपनियों पर हमला बोला. रामदेवन कहा- ‘अभी तो हमने एक कोरोना के बारे में क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल का डाटा देश के सामने रखा तो एक तूफान सा उठ गया. उन ड्रग माफिया, मल्टीनेशनल कंपनी माफिया, भारतीय और भारतीयता विरोधी ताकतों की जड़ें हिल गईं.’उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ चाहे जो कोशिश कर लें, लेकिन आयुर्वेद का राज स्थापित होकर रहेगा.
न्यूवेली थर्मल प्लांट में बड़ा धमाका
न्यूवेली थर्मल प्लांट के स्टेज-2 में एक बड़ा धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक बॉलयर में फट गया है. इस घटना में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल प्लांट में फंसे लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.इधर घटना की सूचना मिलते ही दमकल कई गाड़िया प्लांट पहुँची और आग बूझाने में कर्मी जुट गए. आग पर काबू पाने का प्रयास घंटों तक जारी रहा. फिलहाल हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ ? इन कारणों का पता नहीं चल सका है.
पाकिस्तान से आतंकी हमले की धमकी
पाकिस्तान से आए आतंकी हमले की धमकी के बाद मुंबई में हाई अलर्ट है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई के सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. मुंबई पुलिस इंटरपोल और आईबी की मदद से पाकिस्तान से आए इस कॉल और कॉलर की पूरी जानकारी लेने में जुटी है. कॉल करने वाले शख़्स ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का आतंकी बताया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ कॉल पाकिस्तान में ट्रेस किया गया है और उसकी पहचान भी की गई है. देश की ख़ुफ़िया एजेंसी की मदद से इस कॉलर की पहचान का वेरिफ़िकेशन किया जा रहा है.मुंबई के प्रमुख धार्मिक स्थल, पांच सितारा होटल, महत्वपूर्ण सरकारी और ग़ैर सरकारी ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पटरी पर लौट रही देश की इकोनॉमी
कोरोना संकट काल के बीच इकोनॉमी के मोर्चे पर एक राहत की खबर है. दरअसल, जून महीने में जीएसटी के कलेक्शन में इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक सरकार ने जून में जीएसटी से 90,917 करोड़ रुपये एकत्र किए. वहीं जीएसटी कलेक्शन, मई में 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपये था. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान यानी अप्रैल और मई में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े नहीं जारी किए गए थे. यह पहली बार है कि इन दोनों महीनों के भी आधिकारिक आंकड़े सामने आए हैं.
CM भूपेश बघेल का निर्णय
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अब अधिकृत बयान देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो मंत्रियों को जिम्मेदारी दे दी है. सरकार की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक अब शासन की तरफ से किसी भी विषय पर व्यक्तव मंत्री रविन्द्र चौबे और मो. अकबर देंगे. मुख्यमंत्री ने दोनों को सरकार से संबंधित सभी विषयों को बयान देने के लिए अधिकृत किया है.
जंगल सफारी और नंदनवन में लौटी रौनक
कोरोना महामारी के बीच अनलॉक-2 में जिंदगी की गाड़ी पटरी पर वापस लौटने लगी है. सरकार ने कुछ और चीजों में छूट दी है. 1 जुलाई से रायपुर जंगल सफारी और नंदनवन को खोल दिया गया है. करीब 105 दिन बाद पर्यटकों के लिए पर्यटक स्थलों को खोलने की अनुमित राज्य सरकार ने दी है. जंगल सफारी और नंदनवन को खोलने के बाद कोरोना संक्रमण को देखते कई गाइडलाइन भी जारी किया है. जिसके तहत जंगल सफारी आने वाले पर्यटकों को गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OHY29JbblMI[/embedyt]