शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज सुशांत सिंह केस, रिया को जमानत नहीं, करोड़ों का गांजा, सोना तस्करी, 14 सितंबर को प्रदर्शन, पूर्ण लॉकडाउन, मध्यप्रदेश उपचुनाव से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक देखिए.

76 हजार से अधिक मौतदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. महामारी रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 45 लाख के पार चला गया है. वहीं, इस वायरस के कारण 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अभी करीब 9 लाख से ज्यादा एक्टिव हैं और 35 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

बेमेतरा में पूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य के कई जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं. इससे बचने का एक मात्र उपाय सावधानी और लॉकडाउन है. इसलिए राजनांदगांव जिले के बाद अब बेमेतरा जिले में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी हुआ है. दरअसल जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 13 सितंबर से 20 सितंबर तक संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.
रिया को नही मिली जमानत
जेल में बंद रिया चक्रवर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ड्रग्स केस में रिया को राहत नहीं मिली है. मुंबई की सेशंस कोर्ट ने रिया को जमानत नहीं दी है. सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. बता दें की सभी 6 आरोपियों में रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार शामिल हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद रिया-शोविक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी मिलते ही रिया के वकील सतीश मानशिंदे हाई कोर्ट में जमानत की याचिका दायर करेंगे. मालूम हो, इससे पहले रिया ने जब बेल की अर्जी दी थी तब भी कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था.
डॉ. विवेक चौधरी के खिलाफ शिकायत
अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और कैंसर विभाग के एचओडी डॉक्टर विवेक चौधरी के खिलाफ मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. महिला डॉक्टर को विवेक चौधरी देर रात आपत्तिजनक मैसेज करने और थिसीस पर जानबूझकर हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप विवेक चौधरी पर लगा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा ने पहले भी शिकायत करने की कोशिश कर चुकी है लेकिन विवेक चौधरी के अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक रहते हुए छात्रा की कोई सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद पीड़िता महिला आयोग पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पहली सुनवाई के लिए आयोग के दफ्तर बुलाया गया था, जिसमें पूर्व अधीक्षक आयोग के सामने उपस्थित भी हुए थे. और 15 दिनों बाद फिर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का समय महिला आयोग ने दिया है.

1 करोड़ 82 लाख का गांजा बरामद

महासमुंद पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब एक करोड़ 82 लाख 60 हजार रुपए कीमत का 9 क्विंटल 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बिहार के दो तस्कर गांजा को गाड़ी में खाली कैरेटों के नीचे छिपाकर ला रहे थे. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर गांजा और शराब के अवैध परिवहन पर नजर रखी जा रही है. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन होने वाला है. थाना कोमखान की टीम क्षेत्र के संभावित जगहों पर बैरिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन का पता तलाश कर रही थी. इसी दौरान ओड़िशा की ओर से आ रहे वाहन को टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया. वाहन में सवार दो व्यक्तियों ने खुद को बिहार का बताया.

14 सितंबर को देशभर में होगा प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर पूरे देश में संसद सत्र के पहले दिन ही 14 सितम्बर को देशभर में प्रदर्शन करने जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदर्शन को प्रोटोकॉल और फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हर गांव में आयोजित किये जायें.गे दिल्ली में समन्वय समिति से जुड़े संगठन एक विशाल धरना का आयोजन करेंगे.

सोना और 32 लाख नगद बरामद

छत्तीसगढ़ राज्य तस्करी का नया गढ़ बनकर उभर रहा है. ताजा मामला महासमुंद जिले का है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. करीब 5 किलो सोने के आभूषण (कीमती 2 करोड़, 22 लाख, 50 हजार) बताई जा रही है, और 32 लाख 84 हजार रुपए नगदी के साथ 3 अतंर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पूरा ज्वेलरी रायपुर के व्यापारी का बताया जा रहा है.

कांग्रेस ने जारी की पहली सूची

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उपचुनावों के लिए ये कांग्रेस की पहली लिस्ट है. इनमें से 11 सीटें आरक्षित हैं. राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं. नियम के मुताबिक, विधानसभा की खाली सीटों पर छह महीने के भीतर चुनाव कराने होते हैं. ऐसे में 10 सितंबर को छह महीने की अवधि खत्म होने जा रही है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=YqXTai0fI6E[/embedyt]