शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, सोनिया का बयान, नए विधानसभा का शिलान्यास, सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गायों की मौत, किसान सभा का ऐलान जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

राष्ट्रीय खेल दिवस आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया. मोदी ने ट्वीट कर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ध्यानचंद की हॉकी स्टिक के साथ जादू कभी नहीं भुलाया जा सकता. खेल दिवस हमारे प्रतिभाशाली एथलीट की सफलता के लिए परिवारों, कोचों और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा दिए गए उत्कृष्ट समर्थन की सराहना करने का भी दिन है.

लोकतंत्र में भवन से ज्यादा अहम भावना है

लोकतंत्र के सबसे बड़े और अहम स्थल लोकसभा और विधानसभा है. यह हमारा मंदिर हैं, लेकिन संविधान इन भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा. आज़ादी की लड़ाई के दौरान हमने जो किया था, अब भी बहुत कुछ करना बाकी है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है, लोकतंत्र नष्ट हो रहा है. वे चाहते हैं कि भारत के लोग, हमारे आदिवासी, महिलाएं, युवा अपना मुंह बंद रखें. वो देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं. सत्ता देश में नफरत का जहर फैला रही है. यह बात सोनिया गांधी ने नवा रायपुर में बनने वाले नए विधानसभा भवन के लिए आधारशिला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

नए विधानसभा भवन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज यहां नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन के निर्माण के लिए बटन दबाकर शिलापट का अनावरण किया. इस भूमिपूजन कार्यक्रम में नई दिल्ली से सांसद सोनिया गांधी,  सांसद राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा जी भी जुड़े. भूमिपूजन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव, विधायक गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे.

सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में 3 आतंकियों को मार गिराया है.  इससे पहले शुक्रवार को भी कश्मीर में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था. इस तरह से सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है.

गौठान में भूख से 10 गायों की मौत

तिल्दा विकासखंड के ग्राम चांपा में भूख से 10 गायों की मौत हो गई. वहीं 6 गाय गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी मिली. गायों की मौत की खबर के बाद भी मौके पर न पशु चिकित्सकों का दल पहुंचा है और न ही जनपद पंचायत का कोई अधिकारी पहुंचा है. गायों की मौत कब हुई है यह कोई नहीं बता पाया.तिल्दा से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चांपा के गौठान में लगभग 90 गाय रखी गई थी. ग्रामीणों की मानें तो सभी गाय पिछले 1 सप्ताह से भी अधिक समय से भूखी थी. यहां न गायों के लिए चारा है और ना ही उनके रहने के लिए पर्याप्त शेड की व्यवस्था है. जो कच्चा शेड बनाया गया था वह हवा में उड़ गया है. इसलिए सभी गाय खुले आसमान के नीचे पिछले सात-आठ दिनों से भूखे रह रही थी.

किसान सभा का देशव्यापी प्रदर्शन

खेती-किसानी की समस्याओं को केंद्र में रखकर और कोरोना संकट में ग्रामीण गरीबों को राहत देने की मांग पर अखिल भारतीय किसान सभा 5 सितम्बर को पूरे देश में प्रदर्शन करेगी. कोविद-19 के प्रोटोकॉल और फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ किसान सभा भी गांवों में इन प्रदर्शनों का आयोजन करेगी तथा केंद्र और राज्य सरकार की कृषि और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी. गौरतलब है कि किसान सभा द्वारा 11 सूत्रीय मांगों पर पूरे देश में एक लंबा अभियान चलाया जा रहा है. यह प्रदर्शन इसी अभियान का हिस्सा है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन  …