शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज बाबरी मस्जिद केस, सभी आरोपी बरी, छत्तीसगढ़ में कोकिन का धंधा, फँस गए अनुराग, पायल घोष का आरोप, किसानों का सत्याग्रह….पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, साध्वी ऋतुम्भरा सहित सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई के स्पेशल कोर्ट के जज एसके यादव ने बुधवार को फैसला सुनाया. जज ने घटना के संक्षिप्त विवरण के बाद अपने फैसले में घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, बल्कि अचानक घटित हुई. साथ ही घटना को लेकर प्रदान किए गए तथ्यों को उन्होंने नाकाफी बताया. इसके साथ ही उन्होंने सभी 32 आरोपियों को मामले से बरी कर दिया.
छत्तीसगढ़ में कोकिन का धंधा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोकिन का कारोबार धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. युवा पीढ़ी नशे की लत में न केवल फंस रही है, बल्कि अपना भविष्य भी बर्बाद कर रही है. कोतवाली पुलिस ने 17 ग्राम कोकिन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई कोकिन की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है. नशीले कोकिन का कारोबार करने वालों का लिंक मुम्बई से जुड़ा हुआ है, जहां से माल की सप्लाई होती है. पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरन बाजार स्थित पालीटेकनिक काॅलेज के सामने 2 व्यक्ति कोकिन बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डी.सी. पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को रंगे हाथ कोकिन बिक्री करते गिरफ्तार किया गया है.
अनुराग कश्यप को समन
बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से यौन शोषण और दुर्व्यवहार के मामले में मुंबई पुलिस ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप को समन जारी किया है. अनुराग कश्यप को कल यानि गुरुवार को सुबह 11 बजे बुलाया गया है. एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने उन्हें फिल्ममेकर को कल सुबह 11 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके लिए मुंबई पुलिस ने अनुराग को समन भी जारी कर दिया है. बता दें कि एक दिन पहले पायल केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर आए थे. पायल ने राज्यपाल से भी न्याय की गुहार लगाई थी.
2 अक्टूबर से किसानों का सत्याग्रह
नए कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ के किसान संगठनों की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है. किसान संगठन 2 अक्टूबर से प्रदेश में सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे. बैठक में राज्यपाल को ज्ञापन देने से लेकर सांसदों का घेराव और दिल्ली में भी प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई. लगभग दो महीने तक होने वाले प्रदर्शन के लिए प्रदेश के किसान संगठनों ने तय किया है कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को उपवास करेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. इसके अलावा 2 अक्टूबर से गांव-गांव में किसान बइठका का आयोजन किया जाएगा. वहीं 14 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सांसदों का किसान घेराव करेंगे. किसानों का ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा और वे इस कानून के विरोध में दिल्ली कूच करेंगे. जहां देश भर से आने वाले किसानों द्वारा आयोजित बड़े प्रदर्शन में 26 और 27 नवंबर को शामिल होंगे.
देखिए पॉकेट बुलेटिन