रायपुर।  पॉकेट बुलेटिन में आज वाहन चालकों को राहत, 13500 पन्नों की चार्जशीट, प्रशांत भूषण केस, छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, डोम राजा का निधन, स्वास्थ्य टीम पर हमला जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर नीच लिंक क्लिक चंद मिनट में देखिए.

वाहन चालकों को सरकार ने दी राहत

केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है. मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस और मोटर वाहन दस्तावेजों की वैलिडिटी बढ़ाकर इस साल 31 दिसंबर कर दी है. इससे पहले इन डॉक्यूमेंट्स की वैलिडिटी जून से बढ़ाकर 30 सितंबर तक की गई थी. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है.

13500 पन्नों की चार्जशीट दायर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा आतंकी हमला मामले में में चार्जशीट दायर कर दी है. 13500 पन्ने की चार्जशीट में एनआईए ने 13 आरोपी बनाए हैं. इनमें जैश-ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है. इसमें पाकिस्तान की साजिशों का खुलासा हुआ है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था. एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी. इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे.

प्रशांत भूषण अवमानना केस

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े के खिलाफ ट्वीट्स को लेकर प्रशांत भूषण अवमानना केस में आज सुनवाई हुई. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और प्रशांत भूषण के वकील राजीव धवन ने सजा नहीं देने की मांग की. इस सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशांत भूषण का ट्वीट अनुचित था. इस सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि इनको क्षमा कर देना चाहिए. बार भी आपके इस कदम की तारीफ करेगा. इन्होंने कई अच्छे काम भी किए हैं. फूड सिक्योरिटी, मजदूरों के लिए, बुनियादी अधिकारों के लिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लेकिन जब ये आप पर हमला करते हैं तब तो आप हमारे पास अवमानना की अर्जी लेकर आए ना! अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा- लेकिन फिर मैंने शिकायत वापस भी ली ना!

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज से शुभारंभ हुआ. सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और मरवाही से मौजूदा विधायक रहे दिवंगत अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि के दौरान मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं उनके जीवन जुड़े किस्सों को साझा किया. इस दौरान जोगी की ओर से लिखी गई आत्मकथा पर भी चर्चा हुई, जिसका प्रकाशन जल्द ही ही होगा. इस मौके पर जोगी की पत्नी कोटा विधायक रेणु जोगी ने सदन से आत्मकथा के नाम पर सुझाव मांगी. सदन की ओर से सपनों का सौदागर नाम दिया गया. इस पर रेणु जोगी ने सदन का अभार जताते हुए कहा वे सच में सपनों के सौदागर थे. रात में नहीं, दिन में भी सपने देखते थे, उसे बुनते थे, और उसे पूरे करने का काम करते थे. उन्होंने जोगी की गौरेला को जिला बनाने की अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला

कोरोना मरीजों को लेनी गई स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम के ऊपर हमला किये जाने का मामला सामने आया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद जान बचाते हुए सभी को मौके से भागना पड़ा. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस की टीम को दौड़ाते हुए ग्रामीण नजर आ रहे हैं. मामला जांजगीर चांपा जिले के मूलमुला थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का बताया जा रहा है. यहां कल 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बताया जा रहा है कि 20 लोगों को स्वास्थ्य विभाग पहले ही अस्पताल लेजा चुका था, जब 13 लोगों को ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन

वाराणसी सीट से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन हो गया है. जगदीश चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका 45 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा. जगदीश चौधरी 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावक थे. जगदीश चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे. उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों कोइस पीड़ा को सहने की शक्ति दे.’

देखिए पॉकेट बुलेटिन 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gxtaIvIENRE[/embedyt]