शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में राज्यपाल क्वारंटाइन, सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला, डॉ. आलोक शुक्ला की नियुक्ति मामला, नक्सली वारदात, केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र, आदिले की जमानत याचिका, सीजीपीएससी टाइम टेबल जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

राज्यपाल अनुसुईया उइके हुईं क्वारंटाइन

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कोरोना संक्रमण के चलते अपने गृह जिले छिंदवाड़ा स्थित निवास पर खुद को 15 सितंबर तक क्वारंटाइन किया है. राज्यपाल ने कहा है कि गत दिनों संपर्क में आए कुछ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपने आप को कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है. इस दौरान मिलने-जुलने पर रोक लगी रहेगी. किसी को आवश्यक कार्य होने पर राजभवन के ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के देख लोगों को सावधान रहने की कर अपील.

JEE-NEET पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

JEE और NEET स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए परीक्षा को हरी झंडी दे दी है. कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो गया है कि परीक्षाएं अपने शेड्यूल के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी. बता दें कि गैर बीजेपी शासित छह राज्यों के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

IAS डाॅ.आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति का मामला

आईएएस अधिकारी डाॅक्टर आलोक शुक्ला की पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग के मामले में लगी याचिका पर सुनवाई के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है. जस्टिस गौतम भादुड़ी की बेंच में गुरूवार को इस मामले में चार घंटे तक चली सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख दिया गया. बता दें कि बीजेपी नेता नरेश गुप्ता की ओर से लगाई गई याचिका में डाॅ.शुक्ला की नियुक्ति को नियम विरूद्ध बताया गया है.

ड्रग्स के मामले में धरी गई ‘सेंडलवुड’ की रागिनी

सेंडलवुड कलाकार रागिनी द्विवेदी को कर्नाटक की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ड्रग्स से मामलों में पूछताछ के लिए शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. CCB ने शुक्रवार सुबह छह बजे रागिनी के येहलंका स्थित दो अपार्टमेंट में छापामारी के बाद कार्रवाई की है. रागिनी से पहले उसके दोस्त रविशंकर को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया जा चुका है. CCB से जुड़े सूत्रों के अनुसार, रागिनी के फ्लैट की तलाशी लेने के साथ उसके इनोवा कार की भी तलाशी ली गई है. बताया जा रहा है कि रागिनी के पास से कोई ड्रग नहीं मिला है, केवल शराब की कुछ बोतलें मिली हैं. रागिनी पर उसके दोस्त रविशंकर की गिरफ्तारी के बाद CCB ने शिकंजा कसा है.

भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री को अमित शाह को पत्र लिखकर बस्तर के युवाओं के लिए विशेष भर्ती रैली के साथ बस्तरिया बटालियन के गठन का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ के अतिरिक्त बटालियन की तैनाती के साथ मोबाइल टावरों की स्थापना की मांग की मांग की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि वर्ष 2018 में गृह मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 7 अतिरिक्त सीआरपीएफ बटालियन आबंटित की गई थी, जिसे दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाना था. चयनित लोकेशन पर निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, इसलिए पूर्व में आवंटित 7 सीआरपीएफ बटालियनों को राज्य को अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाए.

सीजीपीएससी ने जारी किया टाइम टेबल

कोरोना संकट काल में छत्तीसगढ़ सरकार पीएससी की परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी की मेन्स परिक्षाओं के टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक ली जाएंगी। परीक्षा का सेंटर दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर और रायपुर रखा गया है। 242 पदों के लिए हो रही ये परीक्षाएं पहले 17 जून से 20 जून तक ही आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना लॉक डाउन की वजह से परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।

रेप के आरोपी डॉ. आदिले की अग्रिम जमानत खारिज

रेप के आरोपी डॉ. एस एल आदिले की अग्रिम जमानत याचिका पर आज रायपुर की अपर सत्र न्यायाधीश पूजा जायसवाल की कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि केस डायरी से दर्शित तथ्यों, परिस्थितियों और सामग्री के आधार पर यह मामला अग्रिम जमानत दिए जाने के लिए उर्पयुक्त नहीं है. इसलिए आवेदक की ओर से पेश की गई अग्रिम जमानत आवेदन पत्र को अस्वीकार कर निरस्त किया जाता है. बता दें कि एक नर्सिंग काउंसलर ने डॉ. आदिले के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. जिसके बाद से डॉ आदिले फरार है.

नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या

एक बार फिर नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। इसके साथ ही नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है।मामला दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरोली दोक्कापारा का है। यहां जंगल में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी। इसके साथ ही शव के पास नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी के द्वारा एक पर्चा भी फेंका गया है। जिस पर अशोक कुंजाम और बंडूल कुंजाम को गोपनीय सैनिक बताते हुए जनअदालत में मौत की सजा देने की बात लिखी है। बरामद पर्चे में दोनों पर फर्जी मुठभेड़ कराकर हत्या करवाने का नक्सलियों ने आरोप लगाया है। नक्सलियों ने दोनों की मौत का जिम्मेदार दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव को ठहराया है।

समूह की महिलाओं के साथ करोड़ों की ठगी

सरगुजा में 2 करोड रुपए से अधिक की ठगी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में तीन परिवार के सदस्य व एक अन्य एजेंट शामिल हैं, जिन्होंने बड़े शातिर तरीके से कई समूहों के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ महिलाओं ने इसकी शिकायत एसपी और कलेक्टर से की. महिलाओं ने बताया कि शातिर ठग राजेश व उसके माता-पिता एक अन्य एजेंट के माध्यम से समूह से लोन की राशि निकलवा लिया और उनके फिंगर प्रिंट लगाकर सारा पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया और उन्हें महज 5 हजार की राशि दे दी गई. उसके बाद रकम राजेश व उनके परिवार के द्वारा हड़प लिया गया. पुलिस के अनुसार, उस राशि से आरोपियों ने बस व कई बड़े वाहन खरीदे और ऐसो आसाराम के साथ जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.

देखिए पॉकेट बुलेटिन …