रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज नए कृषि के ख़िलाफ़ याचिका, भूपेश बघेल कल करेंगे पैदल मार्च, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुनवाई, नवाज के भाई की गिरफ्तारी जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

नए कृषि बिल के ख़िलाफ़ याचिका

केंद्र सरकार की ओर से लाए नए कृषि बिल-2020 को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध कर रही है. कांग्रेस सड़क से अब कोर्ट तक भी पहुँच रहे हैं.इस बीच केरल के त्रिशुर से कांग्रेस के सांसद टीएन प्रतापन ने कृषि बिल के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. TN प्रतापन ने कहा, ”निजी कंपनियां किसान का शोषण करेंगी. किसान की शिकायत पर सुनवाई की सही व्यवस्था नहीं बनाई गई है. व्यापारी जमाखोरी कर उत्पाद अधिक कीमत पर बेचेंगे.”वहीं इन कानूनों के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी कहा है कि वह इन कानूनों को निरस्त कराने के लिए सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश कल करेंगे पैदल मार्च

संसद में पारित तीनों कृषि बिलों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दस्तखत कर दिए हैं. अब यह बिल कृषि कानून बन गया है. इसके विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल सुबह 11 बजे राजीव भवन से लेकर राज्यपाल निवास तक पैदल मार्च करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल अनुसुईया उइके को ज्ञापन सौंपेंगे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर दायर याचिका को मथुरा की अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया. 30 सितंबर से सुनवाई की प्रक्रिया और बहस शुरू होने के आसार हैं. दरअसल, मथुरा की अदालत में दायर हुए एक सिविल मुकदमे में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक मांगा गया है. इसके साथ ही मंदिर स्थल से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की गई है.

रायपुर में लॉकडाउन ख़त्म

राजधानी रायपुर में एक सप्ताह का सख्त लॉकडाउन कल से खत्म हो जाएगा. आज मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले में जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक के बाद राजधानी में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया गया. मंत्री चौबे ने कहा कि मंगलवार से लॉकडाउन खुल जाएगा. इसे आगे और नहीं बढ़ाया जाएगा. कल सुबह से रात 8 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी. बता दें कि 21 सितंबर से 28 सितंबर तक रायपुर में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसका आज अंतिम दिन था. प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे और जिला प्रशासन व चैंबर के पदाधिकारियों की बैठक के बाद लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया गया.

हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जंगल में नक्सलियों की हथियार बनाने की फैक्ट्री का बीएसएफ के चौथी वाहिनी के जवानों ने भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बल के जवानों ने फैक्ट्री से दो बंदूक, एक बाइक, बंदूक में इस्तेमाल किये जाने वाले बैरल, ट्रिगर और अन्य सामान के अलावा उसे बनाने वाले औजार को भी जब्त किया है. इस फैक्ट्री में नक्सलियों के लिए हथियार बनाया जाता था. हथियारों के साथ 7 आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जबकि एक सदस्य अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ के फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. घटना कोयलीबेड़ा थाना इलाके के जुगड़ा गांव का है.

नवाज के भाई शहबाज गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को लाहौर में गिरफ़्तार कर लिया गया है. उनकी जमानत याचिका लाहौर हाई कोर्ट से खारिज होने के बाद गिरफ्तार किया गया. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ सात अरब रुपये के धनशोधन का मामला दर्ज कराया है. 69 वर्षीय शाहबाज 2008 से 2018 के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं. गृह और जवाबदेही मामलों के लिये प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा है कि वित्तीय निगरानी इकाई (NAB) ने शाहबाज के परिवार के 177 संदिग्ध लेन-देन का पता लगाया था, जिसके बाद एनएबी ने जांच शुरू की.

देखिए पॉकेट बुलेटिन …