शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज अमेरिका चुनाव-2020, छत्तीसगढ़ राज्य नंबर वन, भूपेश कैबिनेट बैठक, राजीव गांधी जयंती, किसानों को दूसरी किश्त, एयर एंबुलेंस सुविधा जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर पढ़िए विस्तार से..
अमेरिका में रचा गया इतिहास
अमेरिका चुनाव 2020 के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जमैकन और भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया गया. कोरोना संकट की वजह से अधिवेशन का वर्जुअल आयोजन किया गया था. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित जो बिडेन ने कैलिफोर्निया सिनेटर कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया गया था.
छत्तीसगढ़ राज्य ने मारी बाजी
भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम आज 20 अगस्त 2020 को घोषित किए गए जिसमें छत्तीसगढ़ ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में फिर से एक बार फिर देश के स्वच्छतम राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया है. पूरे भारत में ओडीएफ++ होने वाला छत्तीसगढ़ सबसे पहला प्रदेश बना.
भूपेश कैबिनेट की बैठक के फैसले
मुख्यमंत्री निवास में आज भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. कैबिनेट की बैठक से जो बातें निकलकर सामने आई है उसमें 6 नए सहकारी बैंक को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही नौकरी में स्थानीय लोगों की भर्ती होगी. निजी स्कूल में फीस नियंत्रण पर भी चर्चा की गई है. कैबिनेट में कुल 33 बिंदुओं पर चर्चा हुई है.
राष्ट्र नवनिर्माण में राजीव का अमूल्य योगदान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न और 21 वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री ने राष्ट्र के नवनिर्माण में राजीव गांधी जी के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि समावेशी विकास की दूरदर्शिता, पंचायती राज, संचार क्रांति एवं युवाओं को मतदान का अधिकार जैसी पहल आज 21 वीं सदी में आकार लेकर देश को राजीव जी की याद दिलाती हैं.
छत्तीसगढ़ में एयर एम्बुलेंस की सुविधा
छत्तीसगढ़ में पहली एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की गई है. राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रेडबर्ड एविएशन ने इस एयर एम्बुलेंस सर्विस का शुभारंभ किया है. एयरपोर्ट पर एक स्थाई एयर एम्बुलेंस का बकायदा काउंटर भी खोला गया है. आज ही एयर एम्बुलेंस के लिए बिचक्राफ्ट सी-90 लैंड हुआ. इससे पहले अभी तक कोई भी स्थाई एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदेश में नहीं था. बता दें की रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की विकास यात्रा में यह एक और पड़ाव है.
किसानों को न्याय योजना की मिली दूसरी किश्त
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के मौके पर किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई. इस मौके पर वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए एक तरफ कठिन समय में अर्थव्यवस्था को संभाले रखने के लिए जहां भूपेश सरकार की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर पीएम नरेन्द्र मोदी पर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.