रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में विपक्ष पर प्रधानमंत्री का निशाना, नमामि गंगे प्रोजेक्ट, कृषि बिल, कांग्रेस का पैदल मार्च, झीरमघाटी नक्सलकांड, राज्यपाल और सरकार में टकराव, पायल घोष पहुँची राजभवन….पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक करके देखिए.

मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर किसानों में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.  मोदी ने आज कहा कि देश में एमएसपी भी रहेगी और किसानों को कहीं भी अपनी फसल बेचने की आजादी भी रहेगी. साथ ही पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें महत्त्वाकांक्षी परियोजना ‘नमामि गंगे’ के तहत उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनि की रेती और बद्रीनाथ में सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) और गंगा संग्रहालय का नई दिल्ली से डिजिटल लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने इस दौरान सर्जिकल स्ट्राइक और राम मंदिर का भी ज़िक्र किया.

कांग्रेसियों ने राजभवन तक किया पैदल मार्च

छत्तीसगढ़ में कृषि बिल को लेकर जमकर विरोध चल रहा है. कांग्रेस ने आज विरोध में राजीव भवन से राजभवन तक पैदल मार्च किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेसी राजभवन पहुँचे. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रेम साय सिंह टेकाम, सांसद फूलोदेवी नेताम सहित वरिष्ठ विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेसियों ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मोहन मरकाम ने कहा कि काला कानून वापस लेने के लिए निवेदन किया है, क्योंकि पूरे देश के अन्नदाता सड़कों पर हैं. पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.

राज्यपाल और सरकार के बीच टकराव

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में परिवर्तन करने के संबंध में वैधानिक स्थिति की आज राजभवन में विस्तार से समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने कहा कि इस विषय में मुख्यमंत्री से भी चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करेंगी. राज्यपाल ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाते समय संविधान के प्रावधानों का पालन किया जाना चाहिए. राज्यपाल ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे नियम कानूनों की सही जानकारी अपने मंत्री के समक्ष रखें. उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाने के संबंध में वे विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगी.

झीरमघाटी नक्सलकांड मामला

झीरम घाटी मामले में अतिरिक्त गवाहों से पूछताछ के लिए विशेष न्यायिक आयोग को आदेश देने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जताई है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि झीरम घाटी के साथ अन्याय और दुखद पहलू सामने आया है कि हमने क्या मांगा था जिन लोगों की गवाहियां छूट गई है उनकी गवाहियां ले लिजिए तो सुप्रीम कोर्ट से हम इस बात को लेकर निराश हुए. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सर्वोपरि हो जाता है, लेकिन गवाही देने से इनकार करना. हमें इसका बहुत दुख है क्योंकि उस समय जिस एजेंसी को गवाही लेनी चाहिए थी, उन्होंने नहीं ली.

मरवाही उपचुनाव तारीख का ऐलान

चुनाव आयोग ने आज मरवाही उपचुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है. मरवाही में 3 नवंबर को चुनाव होगा. वहीं नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. आयोग की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है. 9 अक्टूबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 17 अक्टूबर को स्कूटनी की जाएगी. 19 तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

अभिनेत्री पायल घोष पहुँची राजभवन

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की. राज भवन ने ट्वीट किया, ‘‘केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ अभिनेत्री पायल घोष ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राज भवन में मुलाकात की.’’ घोष ने सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष आठवले के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की थी. बता दें अभिनेत्री ने कश्यप पर सात साल पहले उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन  …

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nd25tgIBhhQ[/embedyt]