रायपुर। पॉकेट में बुलेटिन में आज दिन भर की प्रमुख ख़बरों में चर्चा बॉलीवुड में व्याप्त शोक की रही है. प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर के निधन कला जगत को बहुत बड़ा नुकसान पहुँचा. ऋषि कपूर के निधन से अमेरिकी और भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी ख़बरें आप विस्तार पढ़िए और नीचे लिंक पर क्लिक कर देखिए छोटा लेकिन कम्पलीट पॉकेट बुलेटिन….

प्रसिद्ध अभिनेता ऋृषि कपूर का निधन

हिंदी सिनेमा का एक और चहेता सितारा हम सबके बीच से हमेशा के लिए चला गया है. जिस चहेते सितारे की बात कर रहे हैं उनका नाम ऋषि कपूर. जिनका आज 67 वर्ष की आयु में सुबह मुंबई स्थित अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे. उनके निधन की ख़बर सबसे सोशल मीडिया में उनके सबसे प्रिय मित्र अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने ट्वीट कहा मैं आज तबाह हो गया. कोरोना संकट के चलते उनके शव को अस्पताल से शमशान घाट ले जाया गया. मुंबई स्थित चंदनबाड़ी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन ने बहुत कम लोगों को मौजूद रहने की इजाजत दी थी. बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर अमेरिका गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था. इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. दो दिनों में दो बड़े सितारे इरफ़ान ख़ान और ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक का महौल है.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर कला के साथ-साथ सियासी जगत के प्रमुख हस्तियों ने गहरा शोक प्रकट किया है. राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी श्रद्घांजलि दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है. उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे. उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- ऋषि कपूर का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है. वो देश के शानदार अभिनेता थे और एक शानदार इंसान थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ऋषि कपूर एक जिंदादिल इंसान थे, जो टैलेंट से भरपूर थे. मैं उनके साथ हमारी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा, फिर चाहे वो सोशल मीडिया पर ही क्यों ना हो. वो भारत की प्रगति के लिए हमेशा सोचते थे. उनके जाने से बहुत बड़ा सदमा लगा है. ऊं शांति.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- ये हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफी दुख देने वाला है, एक और लिजेंड ऋषि कपूर आज हमारे बीच से चले गए. एक शानदार अभिनेता, जो हर जेनरेशन के लिए प्रेरणादायी थी.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि वे एक महान अभिनेता थे. उनके निधन से कला जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- अपनी उम्र, सेहत और स्वास्थ्य को कभी भी अपने अभिनय में बाधा न बनने देने वाले महान नायक ऋषि कपूर जी का निधन भारतीय सिनेमा में एक शून्य का निर्माण करता हैय मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ हैं.

कोरोना से अमेरिका में हाहाकार की स्थिति

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के चलते बेहद बुरी स्थिति में चली गई है. कोरोना ने अमेरिका की कमर तोड़ दी है. अमेरिका में 60 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं देश में बेरोजगारी भी 90 साल के उच्च्तम स्तर पर है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ रेट लुढ़क कर – 4.8 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले, 2019 की आखिरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 2.1 फीसदी रही थी. साल 2014 के बाद पहली बार अमेरिकी विकास दर नकारात्मक हुई है, तब ग्रोथ रेट -1.1 फीसदी रही थी. इससे पहले, साल 2008-09 की वैश्विक मंदी में लगातार चार तिमाही तक विकास दर माइनस में रही थी. आपको बता दें कि अमेरिका में कैलेंडर ईयर और फाइनेंशिल ईयर एक ही होता है. वहीं भारत में फाइनेंशियल ईयर अप्रैल से शुरू होता है और अगले साल 31 मार्च तक चलता है.

कोरोना संकट पर राहुल ने राजन से की चर्चा

कोरोना संकट को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ चर्चा की. राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत में जिस तरह से असामनता है और सामाजिक बंटवारा है वो एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि भारतीय समाज की व्यवस्था अमेरिकी समाज से काफी अलग है, ऐसे में सामाजिक बदलाव जरूरी है. हर राज्य का अलग तरीका है, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश को एक नजरिए से नहीं देख सकते हैं. रघुराम राजन ने कहा कि इस वक्त गरीबों की मदद करना जरूरी है, जिसके लिए सरकार के करीब 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. वैश्विक मंच पर भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है, नए वर्ल्ड ऑर्डर में भारत अपना स्थान बना सकता है. शक्तिहीन लोगों को शक्तिशाली नेता अच्छा लगता है, हम एक विभाजित समाज के साथ कहीं नहीं पहुंच सकते हैं. रघुराम राजन बोले कि आज स्वास्थ्य, नौकरी के लिए अच्छी व्यवस्था करने की जरूरत है.

सुप्रीम कोर्ट में तीन जनहित याचिका ख़ारिज़

रिजर्व बैंक इंडिया द्वारा कर्जधारकों के लोन की ईएमआई को टालने संबंधी आदेश को चुनौती देने वाली तीन जनहित याचिकाओं (PIL) को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. रिजर्व बैंक ने 27 मार्च को ईएमआई मोरेटोरियम यानी टालने के बारे में बैंकों को निर्देश दिया था.जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने गुरुवार को इन याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की. इन याचिकाओं में भारतीय रिजर्व बैंक के 27 मार्च की अधिसूचना को चुनौती दी गई थी. अधिसूचना में बैंकों से कहा गया था कि वे कोरोना संकट को देखते हुए कर्जधारकों को ईएमआई तीन महीने तक न देने या तीन महीने तक टालने की छूट दें.

प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने लिखी चिट्ठी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 2 दिन फ्री में ट्रेन चलाते हुए छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लौटाए जाने की मांग की है. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि नोटबंदी की तरह एकाएक लॉकडाउन कर देने से मजदूर वर्ग के लोग को परेशान हैं. अगर लॉकडाउन को सोच समझकर किया जाता तो ऐसे परिणाम नहीं होते. जैसे आपने लोगों को ताली और थाली बजाने की बात कही तो भारत के लोग ने थाली भी बजाया, उसी तरह राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी राज्य के मजदूरों को अपने-अपने राज्य वापस भेजें और उनके लिए फ्री में ट्रेन चलवाए. सांसद ने कहा कि लॉकडाउन से पहले 2 दिन का समय देते तो आज यह नौबत नहीं आती और ना ही राशन बांटने की जरूरत पड़ती है.

10वीं-12वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा फिर स्थगित

कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन बढ़ने के कारण 4 से 8 मई तक होने वाली 10वीं-12वीं परीक्षाएं नहीं होंगी. इसके लिए आगे दोबारा आदेश निकाला जाएगा.माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने बताया कि पहले परीक्षा के लिए जारी समय सारणी को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के मद्देनज़र स्थगित की गई. परीक्षाओं की नई समय सारिणी बाद में घोषित की जाएगी.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sn4PyOgyZxo[/embedyt]