शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन आज अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान, आंतकियों से मुठभेड़, 14वें सीजन में बदलाव, एसपी ऑफिस सील, कोरोना के बढ़ते मामले जैसी ख़बरें हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा वो भारत और चीन के लोगों के बीच शांति बनाए रखने के लिए सभी कोशिश करने को तैयार हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. जाहिर है पिछले काफी समय से भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं अमेरिका, चीन के खिलाफ भारत के समर्थन में खड़ा है. व्हाइट हाउस की सेक्रेटरी केलेघ मैकइनेनी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो भारत और चीन के लोगों से प्यार करते हैं और वो शांति के लिए हर मुमकिन प्रयास करना चाहते हैं.’ इससे पहले बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि भारत-अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी रही है.
जवानों ने 3 आंतकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को दिन की शुरुआत जवानों के लिए मुठभेड़ से ही हुई. कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 3 आतंकियों मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल के जवानों को सूचना मिली थी कि नागनाद चिम्मेर इलाके में कुछ आंतकी छुपे हुए है. जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन आंतकी ढेर हो गए. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिससे आए दिन मुठभेड़ होती रहती है. वही इस साल कश्मीर में हुई मुठभेड़ में 133 आतंकी मारे जा चुके हैं.
बीबी के 14वें सीजन में बदलाव
कोरोना काल की वजह से बिग बॉस के 14वें सीजन में फैंस को कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. कुछ बदलाव ऐसे भी हो सकते हैं जो शो के इतिहास में पहली बार हो और ये लोगों को चौंका दें. सूत्रों के मुताबिक, इस साल कंटेस्टेंट्स को पिछले सीजन्स की तरह वीकली बेसिस पर पेमेंट नहीं की जाएगी. इसके अलावा कंटेस्टेंट्स की एलिमिनेशन प्रक्रिया भी जुदा होगी. बिग बॉस के सदस्यों को कोरोना के मद्देनजर उनके टेंपरेचर लेवल और हाईजीन के आधार पर एलिमिनेट किया जा सकता है. सूत्र के हवाले से खबर है कि हर साल कंटेस्टेंट्स को हफ्तों के हिसाब से पेमेंट की जाती थी. इस साल कंटेस्टेंट्स को पहले से तय बजट पर साइन किया जाएगा. उन्हें हर हफ्ते पेमेंट नहीं की जाएगी. फाइनेंसियल कटौती की वजह से शो में सिर्फ 5 पॉपुलर चेहरे होंगे, बाकी कम फेमस कंटेस्टेंट्स होंगे. कोरोना की वजह से अगर ऐसी नौबत आती है कि शो को बीच में रोकना पड़े तो प्रोडक्शन उन एपिसोड के लिए पेमेंट नहीं करेगा जो नहीं हो पाए. कंटेस्टेंट को उनके हाईजीन और टेंपरेचर के आधार पर एलिमिनेट किया जा सकता है.
पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
गुजरात के मंत्री के बेटे को फटकार लगाकर सुर्खियों में आईं एलआरडी सुनीता यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सूरत पुलिस कमिश्नर आरबी ब्रह्मदत्त ने सुनीता के खिलाफ तीन आरोपों में जांच के आदेश दिए हैं. इनमें मंत्री के बेटे को फटकार लगाने के मामले की जांच पहले से चल रही है. सूरत पुलिस कमिश्नर आरबी ब्रह्मदत्त ने सुनीता यादव के खिलाफ सड़क पर उठक-बैठक कराने और 9 जुलाई से अपनी ड्यूटी से गायब होने के मामले पर जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि गुजरात में स्वास्थ्य मंत्री कुमार कनानी के बेटे प्रकाश को कानून का पाठ पढ़ाने वालीं कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ने इस्तीफा दे दिया था. बता दे कि सुनीता यादव सूरत के वराछा थाना क्षेत्र के मिनी बाजार इलाके में तैनात थी. शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानानी के समर्थक बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे थे. सुनीता ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद मंत्री का लड़का प्रकाश अपने पिता की गाड़ी लेकर समर्थकों के पास पहुंच गया.
राजनाथ सिंह 2 दिवसीय लद्दाख दौरे पर
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख गए हुए हैं. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे भी उनके साथ हैं. उनकी इस दो दिवसीय यात्रा में LAC के साथ-साथ LoC भी जाने का कार्यक्रम है. लद्दाख में भारतीय सेना को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने भरोसा दिलाया है कि भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता है. राजनाथ सिंह ने भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चल रही बातचीत के हवाले से कहा कि जो कुछ भी अब तक बातचीत की प्रगति हुई है, उससे मामला हल होना चाहिए. कहां तक हल होगा इसकी गारंटी नहीं दे सकता. लेकिन इतना यक़ीन मैं ज़रूर दिलाना चाहता हूँ, कि भारत की एक इंच ज़मीन भी दुनिया की कोई ताक़त छू नहीं सकती, उस पर कोई कब्ज़ा नहीं कर सकता.
राजधानी के थानों के बाद अब कोरोना वायरस एसपी ऑफिस तक पहुंच गया है. आज एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है. दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को सील कर दिया गया है. बता दे की प्रधान आरक्षक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट का कोरोना टेस्ट कराया गया है. एहतियात के तौर पर 17 से 20 जुलाई यानी चार दिनों के लिए कार्यालय बंद रहेगा. गौरतलब है कि इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है.एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को भी सील कर दिया गया है. इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका थाना के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे.
देखिए पॉकेट बुलेटिन