रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज चीन सीमा, केंद्र सरकार पर राहुल का निशाना, रोका-छेका अभियान, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से जुड़ी प्रमुख ख़बरें हैं…पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं, नीचे लिंक कर देख सकते हैं पॉकेट बुलेटिन.

चीन सीमा भारत ने किया ‘हंटर’ को तैनात

चीन सीमा से चल रही तनातनी के बीच खबर है कि एलएसी से सटे एयर स्पेस में नौसेना के टोही विमान, पी-8आई को तैनात किया गया है. समंदर में कई सौ मीटर नीचे पनडुब्बी की ‘हंटिंग’ करने वाले इस अमेरिकी विमान को चीनी सेना की तैनाती और मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए तैनात किया गया है. दरअसल, अमेरिका के इस लॉन्ग रेंज मेरीटाइम रिकॉनेसेंस एयरक्राफ्ट में खास इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर्स लगे हैं जो आसमान से ही 25-30 हजार फीट नीचे जमीन पर चल रही सारी गतिविधियों की तस्वीरें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को रियल टाइम में मुहैया करा देता है‌.‌ इससे हजारों मील दूर बैठ सैन्य कमांडर्स को दुश्मन की हर मूवमेंट के बारे में जानकारी रहती है.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार केंद्र सरकार पर चीन के साथ तनातनी और जवानों की शहादत को लेकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने चीन के साथ झड़प में घायल हुए एक भारतीय जवान के पिता का वीडियो शेयर करते हुए केंद्र सरकार और केंद्र सरकार के मिनिस्टर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया,” यह देख कर दुख हो रहा है कि कैसे केंद्र सरकार के बड़े मंत्री प्रधानमंत्री को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं. हमारे जवानों की शहादत को अपने झूठ से शर्मसार मत कीजिए”

 मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना

देश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना बनाई गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को यहां अपने निवास कार्यालय में इस योजना का शुभारंभ किया.योजना के जरिए अभी तक मुख्य मार्गों से पक्की सड़क से नहीं जुड़े सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं पक्के बारहमासी मार्ग से जुड़ेंगे. योजना के शुभारंभ के दौरान गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ में प्रारंभ हुआ रोका-छेका अभियान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर आज से पूरे प्रदेश में खरीफ फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए रोका-छेका की तैयारियां गांव-गांव में प्रारंभ हो गई हैं. जिनमें पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से दुर्ग जिले के ग्राम पतोरा में आयोजित रोका-छेका की रस्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. ग्राम पतोरा में भी इस रस्म का आयोजन किया गया था. ग्रामीणों के लिए यह क्षण और भी खुशी में बदल गया क्योंकि पूजा के तुरंत पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से यहां के ग्रामीणों से बातचीत की.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FTvzmtRPCFM[/embedyt]