रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राजस्थान में सियासी बवाल, राजभवन में कांग्रेस विधायकों का धरना, कोरोना के बीच उपचुनाव, चुनाव आयोग की तैयारियाँ, कोरोना संकट के स्वतंत्रता दिवस, एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, एक और हाथी की मौत जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

राजस्थान में सियासी बवाल वाला शुक्रवार

राजस्थान में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सचिन पालयट से जारी राजनीतिक जंग के बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का टकराव राज्यपाल से हो गया है. विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने हो गए हैं. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि विधानसभा सत्र बुलाई जाए, लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना संकट का हवाल देकर मना कर दिया है. इससे नाराज मुख्यमंत्री आज कांग्रेस विधायकों के राजभवन पहुँचे. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा है कि वे इस पर विचार करेंगे. यह एक तरह से गहलोत के लिए राजभवन से झटका था. वहीं दूसरी हाईकोर्ट से गहलोत को झटका लगा है. हाईकोर्ट ने पायलट गुट को राहत दे दी है.

कोरोना के बीच EC कराएगा उपचुनाव

कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव कराने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने आज समीक्षा बैठक की, जिसमें फैसला लिया गया कि कोरोना काल में भी उपचुनाव को समय से कराया जाएगा. माना जा रहा है कि उप चुनाव की तारीख का ऐलान कल किया जा सकता है. गौरतलब है कि एक लोकसभा सीट और 56 विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की तैयारी कर ली गई है. मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में से 27 सीटें रिक्त हैं. इनमें दो सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हैं जबकि 25 विधायकों ने इस्तीफा दिया था. आगर विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया गया है.

कोरोना संकट के बीच 15 अगस्त की तैयारी

कोरोना संकट के बीच इस वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम ताम-झाम के साथ नहीं होगा. बल्कि कोरोना को तय गाइड-लाइन के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में आयोजित समारोह को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आयोजन के दौरान जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा. सीटिंग अरेंजमेंट में भी दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. कोरोना से लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग प्रमुख मंत्र होने के चलते इस बार के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कम लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

 एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में लॉकडाउन के बीच एक साथ 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या होने से सनसनी फैल गई है. परिवार के सभी सदस्य घर में लहूलुहान हालत में मृत पाए गए है. मिली जानकारी के मुताबिक घटना सीपत थाना के मटियारी का है, जहां आज तड़के सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. परिवार के सदस्य माँ, बाप, दो भाई और बहन को टंगिया से वारकर मौत के घाट उतारा गया है. घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला है. जिस वक्त यह वारदात हुई है घर से सभी सदस्य सो रहे थे.

 संविलियन का आदेश जारी 

छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर सरकार ने पहले ही मुहर लगा दिया था. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आज शुक्रवार को 2018 के नियम में संशोधन करते हुए संविलियन का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 2 साल या उससे अधिक की सेवा अवधि पूरा करने वाले शेष बचे पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के 16 हजार 278 शिक्षकों का संविलियन 1 नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में किया जाएगा. जिन पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षकों ने 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूरा कर लिया है, उनका संविलियन भी स्कूल शिक्षा विभाग में एक नवंबर से किया जाएगा.

प्रदेश में एक और दंतैल हाथी की मौत

प्रदेश में फिर एक दंतैल नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण घर की बाडी में करंट प्रवाहित कर रखा था. जिसकी वजह से हाथी की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग ने आरोपी दंपति को हिरासत में ले लिया है. घटना तपकरा थाना क्षेत्र के खखसीटोली गांव की है. गांव के रंजीत केरकेट्टा पिता मानवेल केरकेट्टा (45 साल) व उनकी पत्नी आनंद केरकट्टा ने अपने घर के चारों ओर कटीले तार से घेरा बनाकर रखा था, और उसमें प्रतिदिन करंट प्रवाहित करता था. इसी दौरान आज तड़के सुबह एक नर दंतेल हाथी उस कंटीले तार के प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया, जिससे हाथी की मौत हो गई. हाथी की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई. मृत हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया. वहीं ग्रामीण हाथी की मौत को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VsN9Z_pxe9E[/embedyt]