रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति, अम्फान के बाद निसर्ग तूफान, जेसिका लाल मर्डर केस मामला, कांग्रेस की नेक पहल से जुड़ी ख़बरें है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं बुलेटिन.

रमन सिंह की पसंद पर लगी मुहर

बीजेपी आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन की कमान सौंपी दी है. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के पहले राष्ट्रीय संगठन ने पर्यवेक्षक भेजकर राज्य संगठन के तमाम आला नेताओं से फीडबैक लिया था. पर्यवेक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद आलाकमान ने साय के नाम पर मुहर लगा दी. हालांकि एक प्रबल चर्चा रामविचार नेताम के नाम को लेकर भी की जाती रही है. विष्णुदेव साय पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बेहद करीबी माने जाते है, इस लिहाज से संगठन के भीतर चर्चा है कि प्रदेश अध्यक्ष भले ही साय होंगे, लेकिन कमान रमन सिंह के हाथों ही होगी. आपको बता दें कि विष्णुदेवस साय को तीसरी प्रदेश भाजपा की कमान मिली है.

आदेश कुमार गुप्ता बनाए गए नए अध्यक्ष

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से चर्चित नेता मनोज तिवारी को हटा दिया गया है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने मनोज की जगह नए अध्यक्ष के तौर पर आदेश गुप्ता की नियुक्ति कर दी है. आदेश गुप्ता अब दिल्ली बीजेपी की कमान संभालेंगे. दरअलस दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से मनोज तिवारी को बदलने की तैयारी चल रही थी. लेकिन निर्णय अब जाकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने लिया है.

17 वर्ष बाद दोषी मनु शर्मा रिहा

दिल्ली के चर्चित जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा को रिहा करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा को रिहा करने की अनुमति दी है. मनु शर्मा जेसिका लाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है. मनु शर्मा को 1999 में मॉडल जेसिका लाल की हत्या का दोषी पाया गया था. बता दें कि मशहूर मॉडल जेसिका लाल की 29 अप्रैल, 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वजह जेसिका ने शराब परोसने से मना कर दिया था. उसका हत्यारा और कोई नहीं मनु शर्मा था.

लॉकडाउन में कांग्रेस की नेक पहल

लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों से गंगा नदी में अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए लोगों के लिए शहर से श्रद्धांजलि बस को रवाना किया गया.शहर के स्टेट स्कूल मैदान से त्रिवेणी अस्थि विसर्जन व श्रद्धांजलि बस को प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार और महापौर हेमा देशमुख ने रवाना किया. इलाहाबाद में पूरे विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया फेसबुक के माध्यम से लाइव परिजनों को दिखाया जाएगा.

असम में बारिश का कहर, 20 की मौत

बीते कुछ दिनों में हुई बारिश ने असम में जबरदस्त तबाही मचाई है. प्रदेश के तीन जिलों में भूस्खलन के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतक मुख्य रूप से दक्षिणी असम के बराक घाटी क्षेत्र के तीन अलग-अलग जिलों से हैं. कई अन्य घायल हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. भूस्खलन के कारण मरने वालों में कछार जिले के सात, हैलाकांडी जिले के सात और करीमगंज जिले के छह लोग शामिल हैं. इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस वजह से मंगलवार को बराक घाटी क्षेत्र में भूस्खलन हो गया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र और गुजरात पर मंडरा रहा निसर्ग का खतरा

देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में शामिल महाराष्ट्र और गुजरात पर अब निसर्ग चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, यह समुद्री चक्रवात अगले 12 से 24 घंटे के भीतर मुंबई के तट से टकरा सकता है. इससे भारी बारिश के साथ तूफान का खतरा है.जानकारों के अनुसार, वर्ष 1882 के बाद पहली बार देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई पर समुद्री चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ, नेवी के अलावा बचाव कार्य के लिए अन्य एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है. निसर्ग तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. महाराष्ट्र और गुजरात तटों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 110 किलोमीटर प्रति घंटे की तरफ्तार के साथ यह तूफान तटों से टकराएगा.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cR4o1y0MEtY[/embedyt]