रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज दिन भर की प्रमुख ख़बरों में भूपेश सरकार की ओर से कोरोना संकट के बीच लिए गए फैसले के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को दी गई नोटिस जैसी कई बड़ी ख़बरे हैं.  पूरी ख़बर यहाँ विस्तार से पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए बुलेटिन.

ऑडियो थैरेपी के साथ जोगी का इलाज

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कोमा से बाहर निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है. इसके लिए डॉक्टरों की एक पूरी टीम काम कर रही है. आज से जोगी ऑडियो थैरेपी के साथ इलाज शुरू है. जोगी के दिमाग को एक्टिव करने लिए उन्हें उनके पसंद के गाने सुनाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ी गानों के साथ जोगी को होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है. दरअसल जोगी बीते दिनों से कोमा है. जोगी का मस्तिष्क काम नहीं कर रहा है. डॉक्टरों ने कहा अगले 24 घंटे में शायद कोई चमत्कार हो सकता है. उम्मीद है वे ठीक हो जाएंगे. डॉक्टरों के मुताबिक ऑडियो थैरेपी के बाद जोगी के मस्तिष्क में आंशिक सुधार हुआ है.

जोगी हमेशा मौत को देते हैं मात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने अस्पताल पहुँचे. मंत्री टीएस सिंहदेव, अनिला भेड़िया सहित, सांसद छाया वर्मा सहित अन्य नेता भी अस्पताल पहुँचे. सीएम ने डॉक्टरों से जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. रेणु जोगी और अमित जोगी से भी चर्चा की. सीएम ने कहा कि जोगी हमेशा मौत को मात देंते हैं. वे फिर से जिंदगी की जंग जीतेंगे. वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि जोगी एक अद्भुत फाइटर है. वे जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने लिखा पत्र

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लॉकडाउन के दौरान शराब के सेवन से हो रहे अपराधों पर नियंत्रण करने के संबंध में पत्र लिखा है. राज्यपाल ने इस संबंध में प्राप्त विभिन्न ज्ञापनों का उल्लेख करते हुए आग्रह किया है कि इस संबंध में शासन स्तर पर उचित नीतिगत निर्णय लिया जाए, ताकि लॉकडाउन के दौरान मदिरा पान से उत्पन्न आपराधिक गतिविधियों एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके.

भूपेश सरकार का महत्वपूर्ण फैसला

कोरोना संकट से बने हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी खर्च में कटौती कर दी है. राज्य शासन द्वारा विभागों को जारी बजट का अब वो पूरे साल में 100 प्रतिशत की जगह 70 प्रतिशत ही बजट खर्च कर सकेंगे.  विभागों को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आबंटित बजट को साल के चार तिमाहियों में खर्च करने की पूर्व निर्धारित सीमा में भी संशोधन किया गया है. वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा इस आशय का परिपत्र सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर और सभी विभागाध्यक्षों को जारी कर दिया गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर FIR

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है. पात्रा के खिलाफ रायपुर पुलिस ने नोटिस जारी किया है. पुलिस ने नोटिस जारी कर उन्हें 20 मई को उपस्थित होने का आदेश दिया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ऊपर  कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों पंडित जवाहर लाल नेहरु और राजीव गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने का आरोप है. सिविल लाइन थाना में धारा 153ए ,298,505(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए 20 मई को 11 बजे थाने में उपस्थित होने को कहा है.

SDM रुचि शर्मा पर गिरी गाज

पूर्व सैनिक से मारपीट की आरोपी लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है. रुचि शर्मा की जगह नवीन कुमार भगत को लोरमी के एसडीएम पद की कमान सौंपी गई है.माना जा रहा है कि एडीएम राजेश नशीने की जांच रिपोर्ट के बाद जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आरोपी एसडीएम रुचि शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

छत्तीसगढ़ में नमक की नहीं कमी

छत्तीसगढ़ में सोमवार की रात अचानक नमक की कमी होने को लेकर अफवाह फैल गया है. लिहाजा कई जगहों पर कई गुना कीमत पर नमक बेचने की जानकारी आई. इस पर तत्काल एक्शन लेने तो हुए सरकार ने जानकारी प्रेषित की. सरकार की ओर से कहा गया कि छत्तीसगढ़ में नमक की कमी नहीं है. अफवाह बिल्कुल भी ध्यान नहीं देंगे. अगर कहीं भी अधिक कीमत पर नमक बेचने की सूचना मिली तो सख्त कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कालाबाजारी करने वाले सावधान हो जाए. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देखिए पॉकेट बुलेटिन