शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में कोरोना वायरस जुड़ी ख़बरों के साथ जेईई, जीएसटी, बिहार विधानसभा चुनाव, नौसेना के पूर्व अफसर की मौत से जुड़ी ख़बरें भी हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

भारत में बेकाबू हुआ कोरोना

देश में केविड-19 केस की संख्या 46 लाख के पार हो गई है. एक दिन में रिकॉर्ड 97 हजार के पार मामले सामने आए हैं. जबकि अब तक 36 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं. इससे शनिवार को देश में रिकवरी रेट 77.77 फीसदी हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आकड़ों मुताबिक कोरोना वायरस केस की कुल संख्या बढ़कर 46 लाख के पार हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 77 हजार के पार पहुंच गया है जिसमें पिछले 24 घंटों में 1 हजार से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

हिमानी शिवपुरी कोरोना संक्रमित

जानी-मानी फिल्म और टीवी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गई हैं. 59 साल की हिमानी शिवपुरी को इलाज के लिए मुंबई के होली स्पीरिट अस्पताल दाखिल कराया गया है. हिमानी खुद ही कोविड-19 होने की जानकारी साझा की है.बता दें की हिमानी ने लक्षण नजर आने के बाद शुक्रवार के दिन अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और आज सुबह टेस्ट का नतीजा आने के बाद वो अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हो गई. उल्लेखनीय है कि हिमानी शिवपुरी इन दिनों टीवी सीरियल ‘हप्पू की उल्टन पुल्टन’ में एक अहम किरदार में नजर आ रही हैं.

कर्मचारी नेता नरेंद्र चंद्राकर की मौत
प्रसिद्ध कर्मचारी नेता कामरेड नरेन्द्र चंद्राकर की कोरोना से मौत हो गई. देर रात करीब 1 बजे एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निकट संबंधियों से मिली जानकारी के मुताबिक वे पिछले दो सप्ताह से बीमार थे और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद एम एम आई अस्पताल में दाखिल कराये गये थे. कामरेड नरेन्द्र चंद्राकर के निधन पर प्रदेश के अलग अलग कर्मचारी संगठनों ने शोक संदेश जारी कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है.

इस साल होंगे विधानसभा चुनाव

बिहार में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में रार चल रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दावा है कि एनडीए के सभी घटक दल साथ मिलकर बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम में बोलते हुए नड्डा ने साफ कर दिया कि भाजपा और एलजेपी, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

श्रैया ने टॉप 10 में बनाई जगह

JEE मेन्स में छत्तीसगढ़ की श्रेया अग्रवाल ने टॉप टेन में जगह बनाई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देर रात जारी परिणाम में श्रेया ने 99.96  पर्सेंट हासिल किया है. वहीं श्रेया की आल इंडिया रैंकिंग 492 है. जेईई मेन्स में टॉप 10 में जगह बनाने वाली श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को देते हुए कहा कि आज के जमाने में सोशल मीडिया भी पढ़ाई का एक माध्यम बन गया है, लेकिन मैंने कभी उसका सहारा नहीं लिया. कुछ डाउट होते थे तो शिक्षकों से पूछा करती थी. ऐसा कभी कभार ही होता था जब मैंने इंटरनेट का सहारा लिया हो.

केंद्रीय जीएसटी की रायपुर में कार्रवाई

केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने आज कारोबारी शुभम सिंघल को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मेसर्स अधिराज सीमेंट्स के मैगनेटो माल तृतीय तल स्थित दफ्तर में हुई तलाशी की कार्रवाई में कई दस्तावेज जब्त किए है. जांच करने पर पाया गया की मेसर्स अधिराज सीमेंट्स ने विभिन्न फर्जी कंपनियों के द्वारा जारी बोगस बिलों के आधार पर लगभग 12.53 करोड़ का गलत इनपुट टैक्स लेना पाया गया. जब्त किए गए कागजात और दस्तावेजों की जांच अभी जारी है और आगे की जांच में जीएसटी अपवंचन और अधिक हो सकती है.

नौसेना के पूर्व अफसर से मारपीट

मुंबई में नौसेना के पूर्व अफसर से मारपीट के छह आरोपियों को जमानत मिलने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में मारपीट का शिकार बने नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा की बेटी भी शामिल थीं. प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती अपराध के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे.

देखिए पॉकेट बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ShtPSU4_USw[/embedyt]