रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राफेल, राजस्थान का सियासी संग्राम, मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड परिणाम, पालघर मॉब लिंचिंग मामला, कांग्रेस नेता के बेटे ने की आत्महत्या, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
पाँच लड़ाकू विमान ‘राफेल’ ने भरी उड़ान
जिस लड़ाकू विमान को लेकर भारत में जमकर सियासी विवाद हुआ और जिसकी चर्चा देश-दुनिया में जमकर हुई उस लड़ाकू विमान ने अब भारत के लिए उड़ान भर ली है. बात ‘राफेल’ की हो रही है. फ्रांस से भारत के लिए आज पाँच लड़ाकू विमान ‘राफेल’ ने पहली उड़ान भर ली है.राफेल लड़ाकू विमान का पहला जत्था आज फ्रांस के मेरिग्नाक बेस से रवाना हुआ. एक बाद एक राफेल ने उड़ान भरी है. उड़ान भरने के दौरान का वीडियो रोमांचित करने देने वाला है. बुधवार 29 जुलाई को राफेल भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा. भारत में राफेल की लैडिंग अंबाला एयरपोर्ट पर होगी. अंबाला पहुँचने से पहले पाँचों लड़ाकू विमान अबूधाबी के करीब अल-दफ्रा फ्रेंस एयरबेस पर हॉल्ट करेंगे. इन विमानों में दो ट्रेनर एयरक्राफ्ट हैं और तीन लड़ाकू. मेरिग्नाक में रफाल बनाने वाली कंपनी, दसॉ (दसॉल्ट) की फैसेलिटी है जहां उनका निर्माण हुआ है.
राजस्थान का सियासी संग्राम
राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत के बाद से मचे सियासी बवाल के बीच अब ख़बर ये है कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. फिलहाल इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में जारी रहेगी. जोशी के वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि ब हाई कोर्ट में 10th शेड्यूल के प्रावधानों को चुनौती देने पर सुनवाई शुरू हो गई है. हम पहले जो मसला लेकर आए थे, अब सुनवाई उससे आगे बढ़ चुकी है. हम विचार करके ज़रूरत के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट आएंगे. इसके बाद जजों ने स्पीकर को याचिका वापस लेने की इजाज़त दे दी.
मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया. इस साल परीक्षा में लगभग 8.2 लाख छात्र शामिल हुए थे. रिजल्ट आज 3 बजे जारी गया है. इस साल कुल 68.81% छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को पास किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत कम हुआ है. पिछले साल 72.37% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12वीं के छात्रों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मेरे बच्चों, यदि तुम्हारी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो निराश मत होना. आपको बता दें, शिवराज सिंह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. वह अपना इलाज अस्पताल में करवा रहे हैं.
पालघर मॉब लिंचिंग मामला
महाराष्ट्र में पालघर मॉब लिंचिंग में दाखिल सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा. इस घटना में दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा दाखिल मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड में ले लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्रार को आदेश दिए हैं कि सभी याचिकाओं को सुनवाई के लिए साथ सूचीबद्ध किया जाए.सुप्रीम कोर्ट में तीन अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर मामले की जांच सीबीआई/SIT से कराने की मांग की गई है. महाराष्ट्र सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा की है.इस मामले में अभी तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था और हत्या का मामला दर्ज भी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. 16-17 अप्रैल की रात जब दो साधु अपने ड्राइवर के साथ गांव से गुजर रहे थे, तब लोगों को चोरों के आने का शक हुआ.
नक्सलियों ने कैंप के बाहर की गोलीबारी
छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज तड़के सुबह सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है. घटना करियामेटा कैंप के पास की है. इसकी पुष्टि एडिशनल एसपी जयंत वैष्णव ने की है.जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बारसूर रोड में जवानों का करियामेटा कैंप है, जहां से सोमवार की सुबह सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकल रहे थे. इसी दौरान कैंप के बाहर निकलते ही नक्सलियों ने अधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी. जबावी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की. करीब 30 मिनट तक चले इस मुठभेड़ में नक्सलियों की एक गोली जवान के सर पर जा लगी. जिससे जवान शहीद हो गया.
कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को मारी गोली
अंबिकापुर के बाबू पारा निवासी एक 30 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम अर्जुनेंद्र सिंह है. उसे स्थानीय कांग्रेस नेता का बेटा बताया जा रहा है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.जानकारी के मुताबिक, अर्जुनेंद्र ने सिक्स राउंड पिस्टल से खुद को गोली मारी है. जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने सिक्स राउंड पिस्टल बरामद किया है.आखिर युवक ने किस कारण से खुदकुशी की और पिस्टल किसका है, इसकी तफ्तीश में पुलिस जुटी है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eG1epgowidQ[/embedyt]