रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज मोदी कैबिनेट का फैसला, कारोबारियों और कर्मचारियों को तोहफा, छत्तीसगढ़ में अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, गलवान घाटी से आई तस्वीरें, गृह मंत्रालय ने बनाई समिति, गांधी परिवार आँच जैसी ख़बरें हैं. पूरी ख़बरें नीचें लिंक क्लिक कर चंद मिनट में देखिए.

मोदी कैबिनेट का फैसला

आज मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रि परिषद के साथ चर्चा कर कई अहम फैसले लिए. इसमें कृषि क्षेत्र, इंश्योरेंश क्षेत्र समेत गरीबों व जरूरतमंदों को लेकर लिए गए फैसले शामिल है. पत्रकारों को फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त अनाज आवंटन अतिरिक्त पांच महीने जुलाई से नवंबर 2020 तक दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘भारत  की तीन जनरल इंश्योरेंश कंपनी नेशनल, ओरिएंटल और यूनाइटेड इंश्योरेंश कंपनी में सरकार निवेश करेगी ताकि स्थिरता और मजबूती आए.’ वहीं बैठक में कारोबारियों और कर्मचारियों के हित में एक फैसला लिया गया है. इसमें सरकार की ओर से 24 फीसदी ईपीएफ मदद जो अगस्त तक दी जारही थी, उसे बढ़ाकर अब सितंबर तक कर दिया गया है.बता दें कि इस फैसले से कारोबारियों और कर्मचारियों को 24 फीसदी ईपीएफ सपोर्ट को मंजूरी से 3.67 लाख नियोक्ताओं और 72.22 लाख कर्मचारियों का राहत मिलेगी.

सीनियर IAS अधिकारियों को जिम्मेदारी

राज्य शासन द्वारा नए सिरे से जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार प्रभारी सचिवों को माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सचिव हर जिले के भ्रमण के संबंध में संक्षिप्त ब्यौरा प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच

मोदी सरकार ने गांधी परिवार से जुड़े ट्रस्टों की जाँच के आदेश दे दिए हैं. राजीव गांधी फाउंडेशन की भी जाँच की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से जाँच के लिए एक समिति का गठन भी कर दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय के विशेष निदेशक की अगुवाई यह समिति बनाई गई है. कमेटी ट्रस्टों की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट आयकर उल्लंघन और विदेशी मुद्रा अधिनियम एक्ट के तहत जांच करेगी. इस कमेटी में आयकर विभाग केंद्रीय गृह मंत्रालय की एफसीआरए डिवीजन के अधिकारी और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी भी शामिल होंगे.

कुछ संदेही गिरफ्तार, मिले हथियार

8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा कुख्यात अपराधी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि ऐसी ख़बर भी आई कि वह फरीदाबाद में छिपा हुआ है. कुछ सीटीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें उसके देेखें जाने की बात कही गई है. इन सब सूचनाओं के बीच आज पुलिस टीम फरीदाबाद के कई स्थानों पर ताबातोड़ छाेपेमार कार्रवाई की. इस कार्रवाई पुलिस ने कुछ संदेहियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कुछ जगहों पुलिस से छीने गए हथियार भी मिले हैं. एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. विकास जल्द ही हमारे शिकंजे में होगा.

गलवान घाटी से सामने आई तस्वीरें

भारत और चीन के बीच पिछले करीब दो महीने से जारी विवाद अब थमता हुआ दिख रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई बातचीत के बाद बॉर्डर पर चीनी सेना ने अपने कैंप को पीछे कर लिया है. इसकी गवाही अब सामने आईं नई सैटेलाइट तस्वीरें भी दे रही हैं. 6 जुलाई को ली गई तस्वीरें दिखा रही हैं, जिस जगह पर पहले चीनी सैनिकों ने कैंप जमाया हुआ था अब वो खाली है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन …