रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में उठाए गए मुद्दों के साथ प्रमुख ख़बरों में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लिए गए पूर्ण लॉकडाउन का फैसला भी है. इसके साथ ही कई और बड़ी ख़बरें. सारी ख़बरों को पढ़िए विस्तार से और नीचे लिंक क्लिक देखिए आज बुलेटिन में क्या है खास…
सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं से की चर्चा
कोरोना संकट को लेकर सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. उन्होंने CWC की बैठक में 17 मई के बाद क्या स्थिति देश में बन सकती है इसे लेकर मंथन किया. उन्होंने देश में जारी लॉकडाउन पर सवाल खड़े किए और कहा कि लॉकडाउन कितना लंबा चलने वाला है, इसका फैसला करने के लिए भारत सरकार क्या मापदंड इस्तेमाल कर रही है? सोनिया ने कहा है कि 17 मई के बाद क्या और कैसे होगा? इसको लेकर भी सरकार के पास कोई योजना नहीं है. बैठक में कांग्रेस के मुख्यमत्रियों ने आरोप लगाया है कि बिना राज्य सरकार से बात किए केंद्र सरकार जोन तय कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब तक केंद्र आर्थिक पैकेज नहीं देता राज्य सरकार काम कैसे करेगी? हमनें आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना
केंद्र सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया. इस मसले पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के निर्णय को अनुचित करार दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को इस मसले पर ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना वायरस से जारी लड़ाई हमारे करोड़ों भाइयों और बहनों के लिए गंभीर आर्थिक कठिनाई का कारण बन रही है. इस समय, कीमतें कम करने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर 10-13 ₹ प्रति लीटर कर बढ़ाने का सरकार का निर्णय अनुचित है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.’ आपको बता दें किअब पंप मिलने वाले पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़कर 69 फीसदी हो गया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. भारत के अलावा सिर्फ फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन में ही ईंधन पर टैक्स 60 फीसदी से ज्यादा है. सरकार ने मंगलवार रात को ही डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 13 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए नाराज
छत्तीसगढ़ में संचालित शक्कर कारखानों के बार-बार घाटे में चलने की वजह से सूबे के मुखिया भूपेश नाराज दिखे. बघेल ने इन कारखानों के घाटे में संचालित कारणों को लेकर विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए जवाबदेही और मितव्ययिता के निर्देश दिए है. इसके साथ ही कारखानों में आवश्यकता से अधिक श्रमिकों को रखने पर सवाल भी उठाए हैं.राज्य में चार शक्कर कारखाना संचालित है. कवर्धा, कबीरधाम, सुरजपूर और बालोद जिले में संचालित सहकारी शक्कर कारखाना पिछले कई सालों से घाटे में चल रही है. इसे लेकर 3 मई को मुख्यमंत्री ने विभाग की समीक्षा बैठक में कारखानों के हानि में संचालित होने पर असंतोष व्यक्त किया था. साथ ही कारखानों के वित्तीय हानि के कारणों पर विस्तृत प्रतिवेदन और हानि से ऊबरने की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और प्रतिवेदन 15 दिन के भीतर प्रेषित करने को कहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों को लेकर जताई चिंता
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में मचे कोहराम के बीच अमेरिकन काउंसिल जनरल की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से चर्चा हुई. सिंहदेव ने राज्य की स्थिति और रणनीति को लेकर अपने विचार अमेरिकन काउंसिल जनरल से साझा किए. मंत्री टीएस सिंहदेव ने चर्चा के बाद पत्रकारों को बताया कि मुंबई स्थित अमेरिका के वाणिज्यिक दूतावास के काउंसिल जनरल डेविड जे. और रोबर्ट गोल्सन हॉउसर कोरोना के साथ-साथ राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की.राजस्थान के बच्चों को 7 दिनों में घर भेज दिए जाने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि इससे बच्चों की निगरानी की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है, पहले कुछ जगहों में निगरानी हो जाती. अब लगभग 2800 घरों में निगरानी करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य विभाग पर निगरानी का दबाव बढ़ गया
हिजबुल कमांडर रियाज नायकू ढेर
जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में आज सुरक्षाबलों ने हिजबुल के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया है. नायकू एक घर के नीचे बने बंकर में छिपा हुआ था. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जेसीबी मशीन की मदद से बंकर को खोदा और बाद में नायकू को ढेर कर दिया. घाटी में युवाओं को आतंकी बनने के लिए प्रेरित करता है. इसने अपने पिता की गिरफ्तारी के बाद कई पुलिसकर्मियों को अगवा किया था और कई पुलिसकर्मियों की हत्या भी कर दी थी. सेना और सीआरपीएफ ने बताया कि रियाज नायकू का पता लगाने के लिए पिछले तीन दिनों से पुलवामा में सुरक्षाबल ऑपरेशन चला रहे थे. सुरक्षा बलों को जानकारी थी कि नायकू अपनी मां से मिलने के लिए घर जा सकता है. सुरक्षाबलों को इस बात की भनक लग गई कि नायकू शायद पुलवामा में सुरंग या बंकर का इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जमीन खोदने के लिए कई इलाकों में जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. आखिर में नायकू को मार दिया गया.
रमन सिंह ने लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार शराबबंदी के नाम पर बनी है. यह एक अच्छा अवसर सरकार ने खो दिया, क्योंकि 40 दिन तक लोग बिना शराब के रह चुके हैं. अभी तक शराब नहीं मिलने के कारण किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. धारा 144 के बीच शराब दुकानों में लंबी-लंबी कतारों में सोशल के साथ ही पर्सनल डिस्टेंशिंग के उल्लंघन पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को लोगों की चिंता नहीं है. लाइन में एक दूसरे से सट कर लोग खड़े हैं, शराब दुकान प्रारंभ कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उडा़ई जा रही है.
शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव को सहमति प्रदान कर दी है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में मई महिने के सभी शनिवार और रविवार को प्रदेश में लाॅकडाउन करने का सुझाव दिया है.चालू मई महिने के सभी शनिवार और रविवार को अब पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने इस लाॅकडाउन में सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखने को कहा है.कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह अहम कदम उठाया गया है। जिसके तहत अब पूरे मई महिने के शनिवार और रविवार के दिन प्रदेश में लाॅकडाउन रहेगा.
निलंबित IPS मुकेश गुप्ता पर एक और FIR
मिक्की मेहता मेमोरियल ट्रस्ट में हुए आर्थिक अनियमितता के मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि गुप्ता ने अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर गरीब तबके को चिकित्सीय सुविधा दिलाने के ऐवज में सरकार से तीन करोड़ रूपए का अनुदान हासिल किया, लेकिन अनुदान राशि से बैंक का कर्ज पटा दिया. जांच में यह तथ्य भी ईओडब्ल्यू को मिले हैं कि नियम कानून को ताक पर रखकर चेरिटेबल ट्रस्ट का संचालन निजी लाभ के लिए किया जाता रहा. मानिक मेहता की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अपने प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता, एमजीएम के मुख्य ट्रस्टी जयदेव गुप्ता और डायरेक्टर डा.दीपशिखा अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 120 (बी) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LTm0dPJxR0M[/embedyt]