रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज आपातकाल की 45वीं बरसी, पीएम मोदी का बयान, सीबीएसई की परीक्षाएं, टिक-टॉक स्टार की आत्महत्या, छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना से जुड़ी ख़बर है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए बुलेटिन.

आपातकाल की 45वीं बरसी बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1975 में देश में लगे आपातकाल की 45वीं बरसी पर लोकतंत्र की रक्षा करने वाले नेताओं को याद किया. 25 जून 1975 को ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में अचानक आपातकाल लगाने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद देशभर में कई विपक्षी नेताओं को जेलों में डाला गया था, जबकि मीडिया की स्वतंत्रता पर भी रोक लगाम लगी थी. 21 महीनों के बाद मार्च 1977 में आपातकाल खत्म हुआ था.’लोकतंत्र के रक्षकों को नहीं भूलेगा देश’ आपातकाल के दौर को याद करते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की एक क्लिप भी शेयर की और लोकतंत्र की रक्षा करने वालों को नमन किया.

CBSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए क्लास 12 की पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. साथ में यह भी कहा गया है कि स्थितियां सामान्य होने पर दोबारा परीक्षाएं करायी जाएंगी लेकिन ये परीक्षाएं देना स्टूडेंट्स के लिए कंपल्सन नहीं है. वे चाहें तो परीक्षाएं दें और चाहें तो न दें. जो स्टूडेंट्स परीक्षाएं न देने का फैसला लेते हैं, उन्हें पिछले एग्जाम्स के नंबरों के आधार पर पास कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 10वीं की बची हुई परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं. अब दसवीं के छात्रों को बची परीक्षाएं नहीं देनी होगी.

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘गोधन न्याय योजना‘

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में गौ-पालन को आर्थिक रूप से लाभदायी बनाने तथा खुले में चराई की रोकथाम तथा सड़कों एवं शहरों में जहां-तहां आवारा घुमते पशुओं के प्रबंधन एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में गोधन न्याय योजना शुरू करने का एलान किया है। इस योजना की शुरूआत राज्य में हरेली पर्व के शुभ दिन से होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय के सभा कक्ष में ऑनलाईन प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार की इस अभिनव योजना की जानकारी दी।

16 वर्षीय Tik Tok स्टार ने की आत्महत्या

सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब 16 साल की टिक-टॉक सिया कक्कड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है.फोटोग्राफर विरल भयानी ने सिया की मौत की खबर शेयर की है. सिया ने आत्महत्या करने से पहले शाम करीब 4-5 बजे अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. जिसमें वे बोहेमिया के शराबी तेरी ओर गाने पर डांस कर रही थीं.सिया ने यह वीडियो 5 दिन पहले बनाया था. इसके बाद देर रात सिया ने सुसाइड कर लिया. रल भयानी के पोस्ट के मुताबिक वह बुधवार रात तक अच्छे मूड में थीं.सिया कक्कड़ के आत्महत्या करने के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पूर्व IAS आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति मामला

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने तीन सप्ताह के अंदर जवाब देने को भी कहा है. मामला स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रहे आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति से जुड़ा है. कोर्ट में आज इस मामले में प्रारंभिक सुनवाई करने के बाद यह आदेश दिया है.दरअसल भाजपा नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति को चुनौती दी है. गुप्ता ने आलोक शुक्ला की नियुक्ति को नियमों के खिलाफ बताया है. नरेश चंद्र गुप्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि आलोक शुक्ला नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले मामले के आरोपी हैं. उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश हो गया है. ऐसे अधिकारी को संविदा नियुक्ति नहीं दी जा सकती

10वीं-12वीं टॉपर प्रज्ञा और टीकेश का सम्मान

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से आज बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा कश्यप और टीकेश वैष्णव ने सौजन्य मुलाकात की. दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से 5-5 हजार रूपए का चेक और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया. डॉ. टेकाम ने दोनों मेधावी विद्यार्थियों से कहा इस सफलता के उत्साह को बनाए रखें. इस अवसर पर विधायक और भारत स्काउट्स गाइड्स छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर भी उपस्थित थे.

देखिए पॉकेट बुलेटिन