शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज वायुसेना का विमाम क्रैश, अंबानी की अमीरी, राजस्थान की सरकार, पायलट का ट्वीट, शपथ ग्रहण समारोह, आदि. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
अमेरिकी वायुसेना F-16 क्रैश
अमेरिकी वायुसेना का F-16 लड़ाकू विमान मंगलवार को न्यू मैक्सिको इलाके में क्रैश कर गया. इस हादसे में विमान का पायलट बच गया है. पायलट ने सही वक्त पर खुद को विमान से बाहर इजेक्ट कर लिया था. न्यू मैक्सिको के पास होलोमैन एयर फोर्स बेस के पास ये हादसा हुआ. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, मई से लेकर अबतक यहां ऐसे पांच हादसे हो चुके हैं जबकि पिछले दो हफ्ते में ही दो F-16 यहां क्रैश कर चुके हैं. इससे पहले एक जुलाई को जो विमान क्रैश हुआ था, उसमें पायलट की मौत हो गई थी.
मुकेश अंबानी बने दुनिया के छठे अमीर व्यक्ति
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी अमीरी के शिखर पर जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, वह चकित करने वाला है. वह गूगल के संस्थापकों सर्जे ब्रिन और लैरी पेज को पछाड़कर दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. तीन दिन के भीतर ही वह दुनिया के सातवें से छठे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 72.4 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. सोमवार को रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई, जिसकी वजह से उनकी संपत्ति करीब 2.17 अरब डॉलर बढ़कर 72.4 अरब डॉलर हो गई.
सचिन पायलेट समेत तीन मंत्री बर्खास्त
राजस्थान के सियासी संकट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलड़ा भारी दिख रहा है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने अशोक गहलोत को अपना नेता माना और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद राजस्थान मंत्रिमंडल से सचिन पायलट और उनके दो करीबी मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया. सचिन पायलट को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है.
सचिन पायलट का ट्वीट
राजस्थान में मंगलवार को कांग्रेस के विधायक दल बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है. पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. इसके अलावा पायलट ने अपने ट्विटर से अपना डिप्टी सीएम पद और कांग्रेस का नाम भी हटा लिया है. इसके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को पद से हटाकर उनकी जगह गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण समारोह
मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के बाद तत्काल विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सभी 15 संसदीय सचिवों को अलग-अलग विभागों में दायित्व सौंपा गया है. जो अब मंत्रियों के विभागों के काम काज में उनका सहयोग करेंगे. बता दें कि आज दोपहर ही संसदीय सचिवों को सीएम निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. सभी 15 विधायकों को संसदीय सचिव बनाकर अलग-अलग मंत्रीयों का विभाग सौंप दिया गया है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iChjgPLCxOc[/embedyt]