रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राजस्थान में जारी सियासी संग्राम, गोंडा अपरहरणकांड, श्रीनगर में मुठभेड़, 50 गायों की मौत, योगी का अयोध्या दौरा जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
राजस्थान में सियासी संग्राम जारी
राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश के हुए खुलासे के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ. गहलोत सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव जारी है. वहीं बीजेपी के खिलाफ अब कांग्रेसी हल्ला भी बोल रहे हैं. आज कांग्रेसियों ने प्रदेश के जिलों में धरना देकर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश बीजेपी के लोग कर रहे हैं. लेकिन गहलोत सरकार, जनता की सरकार और साजिशकर्ताओं का हम पर्दाफास करते रहेंगे.
गोंडा अपहरणकांड मामला
उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र से अगवा किए गए 6 साल के बच्चे को पुलिस ने स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ मिलकर छुड़ा लिया है. वहीं एसटीएफ ने अपहरणकांड में शामिल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोंडा में शुक्रवार को अपहृत बच्चा सकुशल मिल गया है. इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को जाता है. टीएम को दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. अपहरण करने वालों ने चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इस कांड में सूरज पांडेय, छवि पांडेय, राज पांडेय, उमेश यादव और दीपू कश्यप शामिल थे. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मार गिराया गया है. दो आतंकियों के छुपे होने की बात कही जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रनबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया.
CM योगी आदित्यनाथ पहुँचे अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को अयोध्या पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनज़र योगी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को है. इस भूमि पूजन में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे. वहीं कई वरिष्ठ नेता और साधू संत भी शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ में 50 गायों की मौत
छत्तीसगढ़ के तखतपुर में 50 गायों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. इस घटना पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस मामले में सरकार की रोका-छेका योजना से लेकर गो-धन पर भी सवाल खड़े किए हैं. भाजपा ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए जाँच के निर्देश दिए हैं. इसके साथ लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर एफआईआर भी की जा रही है. बता दें कि तखतपुर के मेड़पार स्थित अस्थाई गौठान में 50 गायों की मौत हुई है. गायों की मौत दम घुटने से हुई यह कहा जा रहा है. इस मामले में गौ सेवा आयोग ने भी संज्ञान लिया है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xRjJBt2y3d0[/embedyt]