रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज प्रमुख ख़बरों में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर को मिली बड़ी उपल्बधि के साथ ही मनरेगा विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, सड़क हादसे में मजदूरों की मौत, सहित कुछ अन्य ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं. नीचे लिंक क्लिक कर बुलेटिन देख सकते हैं.
सड़क हादसे में 13 मजदूरों की मौत
बिहार के भागलपुर में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है. नौगछिया में मजदूरों से भरी ट्रक और बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. बस दरभंगा से बांका के लिए जा रही थी और ट्रक नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल की ओर जा रही थी. तभी दोनों आमने-सामने भिडंत हो गई. वहीं महाराष्ट्र के यवतमाल में सुबह ट्रांसपोर्ट की बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. जिसमें से 2 मजदूर छत्तीसगढ़ के बिल्हा विधानसभा के पथरिया के रहने वाले है. जबकि 15 मजदूर घायल है, जिनका इलाज जारी है. महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर बस झारखंड जा रही थी.
छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर भी है शामिल
भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आज गारबेज फ्री सिटी अंतर्गत स्टार रैंकिंग का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ से एक मात्र शहर अंबिकापुर नगर निगम को 5 स्टार रेटिंग मिला है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, गुजरात में राजकोट, कर्नाटक में मैसूर, एमपी में इंदौर और महाराष्ट्र में नवी मुंबई को 5-स्टार रेटिंग मिली है.
यूपी में सपा नेता और बेटे की हत्या
उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता नेता छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे सुनील दिवाकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संभल के बहजोई थाना इलाके में हुए इस डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस हत्या का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हत्यारे अपनी हाथ में बंदूक लिए पहले विवाद करते और फिर गोली मारकर भागते हुए नजर आ रहे है. मंगलवार की सुबह गांव की आबादी के बाहर मनरेगा से बन रही सड़क का जायजा लेने गए थे. इस दौरान कुछ दबंगों के साथ बात विवाद हो गया. इसी बात को लेकर दबंगों ने दोनों सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी.
‘सुपर साइक्लोन’ में तब्दील हुआ ‘अम्फान’ तूफान
बंगाल की खाड़ी के ऊपर से उठे चक्रवात की गति और ताकत अभी ज्यादा बढ़ने की संभावना हो गई है. क्योंकि ‘अम्फान’ तूफान अब सुपर साइक्लोन में तब्दील हो गया है. इस अम्फान प्रचंड चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर बंगाल और ओडिशा में पड़ेगा. यह तूफान तेजी से इन दोनों राज्यों के तट की ओर बढ़ रहा है. पड़ोसी राज्य ओडिशा में ज्यादा असर बढ़ने से छत्तीसगढ़ में भी खतरा बढ़ गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चक्रवात 20 मई की दोपहर तक ओडिशा और बंगाल तट से टकराएगा. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 165 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है, जो 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. यह चक्रवात भीषण तबाही मचा सकता है.
सरकारी कर्मचारी ने की खुदकुशी
नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में पदस्थ गृह विभाग के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इसलिए आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कर्मचारी की पहचान 30 वर्षीय दीपक कुमार कौशिक के रूप में हुई है. दीपक बिलासपुर जिले का निवासी थे और मंत्रालय में गृह विभाग के सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ थे. नया रायपुर के सेक्टर-29 के क्वाटर नंबर 104 में अकेले रहते थे. उनकी दो साल पहले ही शादी हुई थी. फिलहाल रखी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख बीमा
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योद्धा बनकर खड़े हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए केंद्र सरकार ने बीमा का प्रावधान किया है. इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने सभी सीएचएमओ को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मिशन संचालक के पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता की कोविड-19 से मौत होने पर और कोरोना से जुड़े कार्य संपादन के दौरान मौत होने पर 50 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जानकारी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्त करते हुए उनकी जानकारी मांगी है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …