रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज ब्राजील की who को चेतावनी, विष्णुदेव साय का पदभार ग्रहण, नक्सली दंपत्ती का आत्मसमर्पण, मौसम विभाग की चेतावनी से जुड़ी अहम ख़बर है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं. और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं पॉकेट बुलेटिन.

ब्राजील ने WHO पर लगाया पक्षपात का आरोप

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने डब्ल्यूएचओ की बॉडी पर ‘पक्षपातपूर्ण’ और ‘राजनीतिक’ होने का आरोप लगाया है. ब्राजील के राष्ट्रपति ने डब्ल्यूएचओ से संबंध तोड़ने की धमकी देते हुए देश निकाल देने की बात कही है. आपको बता दें कि इस तरह की धमकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दे चुके हैं. ट्रंप ने कहा था कि वाशिंगटन डब्ल्यूएचओ के साथ अपने संबंध को भी खत्म कर देगा. डब्लूएचओ पर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगते रहा है.

विष्णुदेव साय ने किया पदभाग ग्रहण

पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने आज विधिवत रूप से तीसरी बार छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष की कमान संभाल ली. उन्होंने आज एकात्म परिसर प्रदेश भाजपा कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. विक्रम उसेंडी ने उन्हें कार्यभार सौंपा. इस मौके पर रमन सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. लेकिन रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर जैसे नेता गैरमौजूद रहें. इसे लेकर पार्टी के भीतर गुटबाजी की चर्चा भी होती रही है. विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा- नई जिम्मेदारी मिली है. बड़ी चुनौती है. हम विपक्ष में है. राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ और जनता के हितों के लिए जमीनी स्तर पर पूर्ण संघर्ष करेंगे. उन्होंने पार्टी में किसी  भी तरह की गुटबाजी से इंकार किया.

4 पूर्व विधायक सहित बीजेपी नेताओं पर FIR 

सरायपाली के केलेंडा क्वारेंटाइन सेंटर का बिना अनुमति निरीक्षण करना भाजपा नेताओं को भारी पड़ गया है. गांव के कोटवार की शिकायत के बाद थाने में बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल सहित अन्य भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिला प्रशासन ने सभी नेताओं का रेपिड किट टेस्ट कराया है. वहीं सभी नेताओं को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है.

7 लाख के इनामी नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण

नक्सली विचारधारा से तंग आकर सात लाख के इनामी नक्सली दंपती ने शनिवार को आत्मसमर्पण किया है. क्सली दंपती ने बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप और सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह के समक्ष सरेंडर किया हैं. बीजापुर जिले के चेरकंटी का निवासी 35 पर्षीय गोपी मोड़ियाम उर्फ मंगल बस्तर डिविजनल कमेटी के अंतर्गत गंगालूर एरिया कमेटी का सदस्य था, वहीं उसकी पत्नी रायगुड़ा थाना गोलापल्ली, जिला सुकमा की निवासी 32 वर्षीय गोपी मोड़ियाम प्लाटून नंबर 2 की सदस्य थी.

अभी आ सकता है एक और चक्रवाती तूफान

भारत में अम्फान और निसर्ग के बाद एक और चक्रवाती तूफान आ सकता है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर चेतावनी जारी की गई. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है. यह कम दबाव का क्षेत्र तूफान का रूप धारण कर सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. फिलहाल वैज्ञानिक इस पर नज़र रखे हुए हैं. अगले चार से पांच दिन में तूफान के स्वरूप पर कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. अगर यह तूफान का रूप धारण करता है तो अगले कुछ दिनों में बेहद तेज बारिश होगी. इसका असर बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में व्यापक रूप में दिख सकता है.

देखिये वीडियो …