रायपुर।  पॉकेट बुलेटिन में आज की बड़ी ख़बरों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, माल्या को झटका, भूपेश बघेल की पीसी और मौसम विभाग की चेतावनी शामिल है. इन ख़बरों को आप यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक देख सकते हैं पॉकेट बुलेटिन.

मजदूरों को अब मनरेगा में 202 रुपये

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर आज फिर पत्रकारों से चर्चा करते हुए किसानों और मजदूरों के लिए बड़े एलान किए. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अब 202 रुपये की मजदूरी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी मजदूरों को अगले 2 महीने तक निःशुल्क खाद्यान दिए जाएंगे. वहीं मुद्रा शिशु ऋण योजना के तहत 50 हज़ार रुपये तक का लोन लेने वाले लोगों को ब्याज में सहायता देने की बात भी कही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन लोगों को 3 माह तक EMI भुगतान पर छूट दी जाएगी. इसके बाद उनकी EMI पर 2 प्रतिशत की ब्याज सहायता अगले 12 महीने तक दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहरों में प्रवासी मजदूरों के लिए किफायती दामों पर अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स विकसित करेंगे.

उद्योगपति विजय माल्या को झटका

भगोड़े करोबारी विजय माल्या को जोर का झटका लगा है. इंग्लैंड के हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने की याचिका खारिज कर दी है. इस फैसले के बाद माल्या के सारे कानूनी रास्ते बंद हो चुके हैं, और अब 28 दिनों के अंदर उन्हें भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है.
हाई कोर्ट की ओर से याचिका खारिज होने के बाद लंदन होम ऑफिस प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करेगा. अब माल्या के पास इंग्लैंड में कोई भी कानूनी रास्ता नहीं बचा है. हाई कोर्ट पहले ही प्रत्यर्पण के खिलाफ माल्या की याचिका खारिज कर चुका है.

किसानों को 21 मई से न्याय योजना का लाभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिशील और मजबूत बनाने के लिए लाॅकडाउन जैसे संकट के समय में श्रमिकों को मनरेगा, आदिवासियों को लघु वनोपज संग्रहण तथा किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीणों, किसानों और मजदूूरों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है। हमारा प्रदेश धीरे धीरे सामान्य कामकाज की ओर अग्रसर हो रहा हैं। कल की कैबिनेट की बैठक में ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं जो राज्य में आर्थिक गतिविधियों को और तेज करेंगे। सीएम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में हमने एक निर्णय लिया जिसका क्रियान्वयन हम अपने स्वप्न दृष्टा नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि के दिन 21 मई से प्रारंभ करेंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना बहुत ही दूरगामी निर्णय है और छत्तीसगढ़ के किसानों को इस संकट की घड़ी में संजीवनी प्रदान करने वाला निर्णय है।

महाराष्ट्र में नहीं होगा उप चुनाव

महाराष्ट्र में अब 9 रिक्त सीटों पर चुनाव नहीं होगा. क्योंकि सभी रिक्त सीटों पर निर्विरोध ही सदस्य चुन लिए गए हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी निर्विरोध चुने गए हैं. विधान परिषद में जो 9 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं उनमें शिवसेना के दो, एनसीपी के दो, कांग्रेस के एक और बीजेपी के चार सदस्य शामिल हैं. शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और नीलम गोरहे, एनसीपी की तरफ से शशिकांत शिंदे और अमोल मिटकरी और कांग्रेस की तरफ से रमेश कारद विधान परिषद के लिए चुने गए हैं.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन का असर कई राज्‍यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी पड़ने वाला है. जिससे तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. शुक्रवार 15 मई को बारिश होने के साथ ही 17 मई को भी तेज आंधी-तूफान आने वाली है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.मौसम वैज्ञानिक एचपीचंद्रा ने बताया कि कल कई जिलो में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जगह आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. उन्होंने बताया कि 17 मई को चक्रवात इस्ट सेंट्रल बंगाल की खाड़ी में टकराएगा, फिर साइकलोन बनेगा. इसके बाद नार्थ इस्ट में मूव होगा. इससे छत्तीसगढ़ भी प्रभावित होगा. उत्तर के पूर्वी भाग ज्यादा प्रभावित रहने की संभावना है.

देखिये वीडियो …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PzO8-3JaLzw[/embedyt]