रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज मोदी कैबिनेट का फैसला, अमेरिका में बेकाबू होते हालात, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल और केरल में मानसून की दस्तक से जुड़ी ख़बरें. इन ख़बरों को यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक देख सकते हैं पॉकेट बुलेटिन.
मोदी कैबिनेट का फैसला
कोरोना वायरस संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है. जावड़ेकर ने कहा कि एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) की परिभाषा को बदल दिया गया है. उन्होंने बताया कि MSME के लिए 50,000 करोड़ की इक्विटी का प्रस्ताव पहली बार आया है. उन्होंने कहा, ”मंत्रिमंडल ने 14 खरीफ फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी, किसानों को मिलेगा लगात से कम से कम 50 से 83 प्रतिशत तक ऊंचा मूल्य मिलेगा.”
अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन से हालात बेकाबू
अमेरिका में पिछले 6 दिन से 40 से अधिक शहरों में भीषण प्रदर्शन, हंगामा और हिंसा हो रही है. बेकाबू प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों, दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिया है. वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी कर सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते हुए पूरी की पूरी शॉपिंग मॉल को ही लूट लिया. इतना सब होता देख कुछ देर के लिए व्हाइट हाउस को बंद करना पड़ गया. हालात अभी भी काबू नहीं किया जा सका है.जानकारी के मुताबिक पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड (46 वर्ष) की मौत के बाद यह हिंसा शुरु हुई है. जिसके बाद उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन की वजह से अमेरिका में गोरे की ओर से अश्वेत लोगों पर किए जा रहे अत्याचार का मुद्दा फिर से बहस के केंद्र में आ गया.
पुलिस हिरासत में बीजेपी नेता मनोज तिवारी
दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मनोज तिवारी राजघाट पर प्रदर्शन करने पहुँचे थे. वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से लिए फैसले का विरोध कर रहे थे. लेकिन बिना अनुमति प्रदर्शन करने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें हिरासत में लिया गया. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने अंतर्राज्यीय सीमा को खोलने के लिए जनता से सुझाव मांगे है. इसी का विरोध बीजेपी के नेता कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अहम फेरबदल
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अहम फेरबदल हुआ है. इस फेरबदल में कुछ आईपीएस अधिकारियों को कद बढ़ गया, तो कुछ हाशिए पर चले गए हैं. फेरबदल में आईपीएस नेहा चंपावत को अहम जिम्मेदारी दी गई है. वे राज्य की पहली महिला विशेष गृह सचिव बन गई हैं. वहीं ईओडब्ल्यू और एसीबी से जीपी सिंह को हटाते पीएचक्यू भेज दिया गया है. उनकी जगह रायपुर एसएसपी आरिफ़ शेख़ को अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है. वहीं पीएचक्यू में पदस्थ आईपीएस प्रदीप गुप्ता को अभियोजन शाखा को जिम्मेदारी गई है.
केरल में मॉनसून की दस्तक
केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल पहुंच गया है. IMD के उप महानिदेशक आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि आज केरल में मॉनसून का आगमन हुआ. कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण 3-4 तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होगी. यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी. केरल में भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में भी असर दिखेगा.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …