रायपुर। बुधवार को देश-दुनिया सहित प्रदेश में कई ऐसी बड़ी ख़बरें जिसकी चर्चा पूरे दिन होती रही है. दिन की शुरुआत इमरान खान के होम आइसोलेट में जाने की ख़बर से हुई. इसी तरह से शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को विभाग बँटवारा, भूपेश बघेल का पीएम मोदी को चिट्ठी सहित आईएमए का विरोध के साथ अंबानी की कंपनी जियो और फेसबुक के बीच करार वाली ख़बरें. इन ख़बरों से जुड़ी पूरी जानकारी आप यहाँ पढ़िए और देखिए छोटा लेकिन महत्वपूर्ण पॉकेट बुलेटिन…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान का खान का कोरोना टेस्ट

पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सेल्फ आइसोशेलशन में चले गए हैं. उन्होंने आइसोलेट होने से पूर्व अपना कोरोना टेस्ट भी कराया है. रिपोर्ट आनी बाकी है. दरअसल इमरान खान कुछ दिनो पूर्व ईधी फाउंडेशन के प्रमुख से मिले थे. ईधी फाउंडेशन के प्रमुख ने कोरोना संकट के लिए डोनेशन का चेक सौंपा था. अब जाँच में पता चला है कि ईधी फाउंडेशन के प्रमुख कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही इमरान खान ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

IMA का विरोध-प्रदर्शन स्थगित

इंडियन मेडिकल एसोसियेशन ने बुधवार को होने वाले अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले आश्वासन के बाद यह निर्णय आईएमए ने लिया है. दरअसल कोरोना जाँच के दौरान लगातार डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में आज आईएमए प्रदर्शन का ऐलान किया था. आईएमए के इस ऐलान के बाद अमित शाह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात की. साथ अमित शाह डॉक्टरों के प्रतनिधि मंडल से भी मिले थे. शाह ने कहा कि डॉक्टरों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी.

CM भूपेश बघेल ने PM नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में आग्रह किया  है  कि छत्तीसगढ़ की खनन परियोजनाओं और औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा की गई सीएसआर की राशि राज्य को दी जाए. पत्र में सीएम बघेल ने लिखा है कि आप अवगत ही होंगे कि सीएसआर मद से खनन परियोजनाओं और उद्योगों के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिवर्ष मूलभूत सुविधाओं के विकास एवं संचालन का कार्य किया जाता है. सीएसआर मद का सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्देश्य औद्योगिक इकाईयों की स्थापना से प्रभावित व्यक्तियों को राहत देना है. कोविड-19 वायरस के संक्रमण की स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा सभी खनन परियोजनाओं और औद्योगिक इकाईयों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे सीएसआर मद की राशि सीधे ‘‘प्रधानमंत्री केयर फंड’’ में जमा करें. इकाईयों द्वारा उक्त निर्देशों का पालन भी आरंभ हो गया है. केन्द्र सरकार के इस निर्णय से खनन परियोजनाओं और औद्योगिक इकाईयों की स्थापना से प्रभावित व्यक्तियों में असंतोष व्याप्त है. केन्द्र सरकार के इस निर्णय से खनन इकाईयों के आसपास के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा. इसलिए अनुरोध है कि उक्त राशि को शीघ्र राज्य सरकार को अंतरित करने के लिए निर्देश दिया जाए.

शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों में मिला विभाग

मध्यप्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री अपनी चौथी पारी खले रहे शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट विस्तार के बाद आज मंत्रियों के विभाग भी बाँट दिए. चौहान के सबसे करीबी नेता नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभाग मिला. इसके साथ ही सिंधिया के खेमे के तुलसी सिलावट को जल संधासन, जबकि गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य मंत्री बनाया गया है. वहीं कमल पटेल को कृषि और मीना सिंह को आदिवासी कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. इसके साथ ही मंत्रियों को संभागों की भी जिम्मेदारी है. इसमें  नरोत्तम मिश्र को भोपाल और उज्जैन संभाग का जिम्मा दिया, वहीं तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर संभाग का जिम्मा सौंपा. इसी प्रकार गोविंद सिंह राजपूत को चंबल और ग्वालियर, मीना सिंह को रीवा-शहडोल और कमल पटेल को होशंगाबाद और नर्मदापुरम संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ नारा के साथ विकास पथ पर अग्रसर छत्तीसगढ़ के लिए खुशख़बरी है. प्रदेश को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने जा रहा है. दरअसल नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार-2020 के लिए बनचरौदा गाँव का चयन हुआ है. बनचरौदा रायपुर जिले के आरंग तहसील का आदर्श ग्राम है. बनचरौदा का चयन वर्ष 2018-19 में किये गए उत्कृष्ट कार्यों  के लिए किया गया है. भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने राज्य के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि बनचरौदा गाँव में भूपेश बघेल सरकार का नरवा-गरवा-घुरवा-बारी के तहत बना आदर्श गौठान भी है. इस गौठान को देखने और ग्रामीण विकास के मॉडल को समझने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यहाँ चुके हैं.

रिलायंस जियो का फेसबुक से करार

देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के साथ फेसबुक ने एक बड़ा करार कर लिया है. मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के साथ फेसबुक ने  एक बड़ा समझौता करते हुए बड़ा निवेश का ऐलान किया है.  फेसबुक ने रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने का एलान किया है. भारतीय रुपये में देखे तो ये 43,574 करोड़ रुपये की रकम बैठती है. इस बड़ी डील के काफी बड़े मायने हैं और फेसबुक के इस कदम से रिलायंस जियो के प्लेटफॉर्म्स पर फेसबुक के साथ-साथ व्हॉट्सएप के भी कुछ फीचर्स की मौजूदगी हो पाएगी. क्योंकि व्हॉट्सएप अब फेसबुक की कंपनी है. देश के 38.8 करोड़ लोगों तक रिलायंस जियो की पहुंच है और फेसबुक को इस नेटवर्क का बड़ा फायदा मिल पाएगा. इस डील के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स-रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप में भी करार होगा.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JJy77JPBP0M[/embedyt]