रायपुर। आज पॉकेट बुलेटिन में दिन भर की प्रमुख ख़बरों में विदेशों से भारतियों की वापसी के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी का संदेश और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दी गई राहत है. पढ़िए पूरी ख़बर और नीचे लिंक कर देखिए बुलेटिन.
थककर रुक जाना समस्या का हल नहीं
गुरुवार को कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स के सम्मान में संस्कृति मंत्रालय की ओर से बुद्ध पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग के साथ मिलकर किया गया. यह समारोह एक प्रार्थना सभा थी. इस प्रार्थना सभा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि थककर रुक जाना समस्या का हल नहीं है. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की सराहना करते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में लोग बुद्ध की राह चलकर पर दूसरों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने भगवान बुद्ध के बताए 4 सत्य यानि दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव और जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं. आज आप भी देख रहे हैं कि भारत निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेद के अपने यहां भी और पूरे विश्व में, कहीं भी संकट में घिरे व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है. भारत आज प्रत्येक भारतवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास तो कर ही रहा है, अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है.
9 मई से शुरू हो जाएगा सिलसिला
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सात मई से केंद्र सरकार का ‘वंदे भारत मिशन’ शुरू हो गया है. योजना के अनुसार, 12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को वापस लाने के लिए दो एयरलाइंस सात दिनों में 64 उड़ानों का संचालन करेंगी. अमेरिका से भारतीयों के आने का सिलसिला 9 मई से शुरू होगा. पहले चरण में 9 से 15 मई तक अमेरिका के कई शहरों से भारत के कई शहरों के बीच कमर्शियल फ्लाइट की सेवा शुरू होगी. उड़ानों में सीटों की संख्या सीमित होगी. इसलिए पहले छात्रों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों या वीजा की खत्म होने की वजह से मुश्किल का सामना करने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने दी राहत
छत्तीसगढ़ सरकार ने गैर घरेलू एवं औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं के डिमांड चार्जेज किये स्थगित. निम्न दाब बिजली उपभोक्ताओं को 31 मई तक नही लगेगा अधिभार. उपभोक्ताओं के हित में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के गैर घरेलू (व्यवसायिक), कृषि आधारित उद्योग समेत अन्य औद्योगिक विद्युत कनेक्शन के अप्रैल, मई और जून 2020 के बिलों पर डिमांड चार्जेज़ भुगतान को जून 2020 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. स्थगन अवधि (मॉरिटोरियम पीरियड) के पश्चात उक्त प्रभार की राशि को समान मासिक किश्तों में आगामी 6 माह के विद्युत देयकों के साथ ली जाएगी. अप्रेल, मई और जून 2020 के बिलों पर “ डिलेड पेमेंट सरचार्ज ” 1.5 प्रतिशत के बजाए एक प्रतिशत ही लिया जाएगा.
कोरोना संकट में नहीं मिली पर्याप्त मदद
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा और केंद्र सरकार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से राज्य को एक वेंटिलेटर तक नहीं मिला है. जांच के लिए उपलब्ध कराए गए टेस्ट किट भी वापस मंगाने पड़े हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आंकडे ही देख लीजिए. क्या एक भी वेंटिलेटर केंद्र सरकार की तरफ से मिला. केंद्र की तैयारी और क्षमता नहीं है. कमी इस बात की है कि जब दिसंबर में चालू हुआ तो अब मई में जाकर कुछ समान देने की बात आ रही है. रेपिड टेस्टिंग किट राज्य के लिए केंद्र ने 4800 सप्लाई किये थे, उसे भी वापस लेना पड़ा.
शराब के लिए कर दी माँ और बहन की हत्या
मुंगेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामगोपाल तिवारी वार्ड में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी है. बेटे ने अपनी मां और बहन पर टंगिया से तबाड़तोड़ हमला किया है. जिससे मां की मौके पर ही सर धड़ से अलग होने से मौत हो गई. जबकि बहन की मौत बिलासपुर में इलाज के दौरान हुई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अनिल यादव को गिरफ़्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के लिए पैसे की मांग कर रहा था. वह खुद कोई काम नहीं करता था. इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_DQJ-O1cJQk[/embedyt]