रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज डॉ. रमन सिंह पर आरोप, ईडब्ल्यू में शिकायत, एसीबी छापा, अमेरिका फैसला, विकास दुबे का सुराग नहीं, दुबे के घर हथियार का जखीरा, रमन सिंह का पलटवार जैसी ख़बरें हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में देखिए.
ब्लू प्रिंट बनाम ब्लैक प्रिंट की चर्चा
भूपेश सरकार की ओर आज कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और वन मो. अकबर ने प्रेसवार्ता की. पत्रकारवार्ता में दोनों ही मंत्रियों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा. मंत्रियों ने भूपेश सरकार के 18 महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ रमन सरकार के 15 सार के नाकामियों भी गिनाया. मंत्रियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ब्लू प्रिंट मांगने वाले भाजपा के नेता रमन सरकार के 15 वर्षों के ब्लैक प्रिंट का हिसाब दें. रमन सरकार में झीरमकांड से लेकर नसबंदी, गर्भाशय, झलियमारी कांड तक की बड़ी घटनाएं हुई, नान घोटाला से लेकर कोल, एक्सप्रेसवे जैसे कई बड़े घोटाले हुए. यहाँ तक पनामा पेपर में भी फंसे. भाजपा को पहले इन करतुतों का हिसाब सामने रखने चाहिए.
एसीबी ने मारा छापा
एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज तीन अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने पटवारी सहित दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीनों आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद की हई है. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर, अंबिकापुर एवं बिलासपुर के टीम द्वारा की गई. छापा मार कार्रवाई बेमेतरा, सूरजपुर, बिलासपुर जिले में की गई. बेमेतरा में एसीबी ने पटवारी लोचन साहू को 28 सौ रुपये रिश्वत लेते हुए नवागढ़ के अंधिखोर में गिरफ्तार किया. सूरजपुर में बीईओ कपूरचंद साहू 25 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. वहीं बिलासपुर में रुर्बन मिशन के समन्व्यक 35 हजार के रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.
डॉ. रमन के खिलाफ eow में शिकायत
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह अब एक और मामले में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों के खिलाफ कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की है. रमन सिंह और अभिषेक सिंह पर आय से अधिक संपत्ति बनाने, आर्थिक अनियमियता और निर्वाचन शपथ-पत्र में झूठी जानकारी देने का आरोप लगा है. ये आरोप कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने लगाया है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले जांच की मांग की.
कानपुर कांड : विकास दुबे अभी भी फरार
कानपुर के बिकरू गांव में पिछले हफ्ते पुलिस पर घात लगाकर किए गए हमले का मास्टरमाइंड विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि इस मामले में तीन और लोग गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने विकास दुबे के सहयोगियों के पोस्टर जारी किए हैं और दिखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है. पोस्टर में 15 आरोपियों के नाम हैं. इससे पहले राज्यभर में विकास दुबे के पोस्टर लगाने का फैसला उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया और उसपर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर ढ़ाई लाख रुपये कर दी.
अमेरिका का फैसला
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रहने वाले विदेशी छात्रों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने कहा है कि जिन स्कूल और कॉलेजों में सभी क्लासेज ऑनलाइन कर दी गई है, वहां के सभी विदेशी छात्रों को अमेरिका छोड़ना होगा या दूसरे संस्थान में तबादला कराना होगा. इस फैसले से कुल 10 लाख विदेशी छात्रों पर असर पड़ेगा, इनमें 2 लाख से ज्यादा भारतीय हैं. अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों ने यूनिवर्सिटी पर परिसर खोलने को लेकर अतिरिक्त दबाव बना दिया है. वह भी ऐसे समय में जबकि हाल ही में युवकों में कोरोना के मामले अधिक सामने आए हैं. कॉलेज को भी नए दिशा-निर्देशों की जानकारी दे दी गई. हार्वड यूनिवर्सिटी समेत कई शैक्षणिक संस्थानों ने ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने की घोषणा भी कर दी है.
आरोपों पर डॉ. रमन का पलटवार
राज्य सरकार की ओर लगाए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने रविन्द्र चौबे और मो. अकबर पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ मंत्रियों को मेरी वजह काम मिल गया है. उन्होंने कहा कि 18 माह से जो सरकार में हैं वे हमारे कार्यकल में किये गए अनियमितता पर सवाल कर रहे हैं. उनको इतनी चिंता थी तो अनियमितताओं की जांच करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करते. बीजेपी के 15 साल और कांग्रेस के 50 साल की उपलब्धियां लंबी है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन