शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में देखें देश-विदेश दिनभर की बड़ी खबरें, टिकटॉक अधिग्रहण की रेस में Oracle आगे, रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में बड़े खुलासे के संकेत, NDA  के हरिवंश राय चुने गये उपसभापति, आईपीएस विजय अग्रवाल का फेसबुक अकांउट हुआ हैक, बिलासपुर में एटीएम मशीन उड़ा ले गए चोर. पूरी खबरें चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

टिकटॉक अधिग्रहण की रेस में Oracle आगे

अमेरिका में लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के अधिग्रहण की दौड़ में Oracle ने माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ दिया है. सत्य नाडेला की अगुवाई वाली माइक्रोसॉफ्ट की टिकटॉक के अधिग्रहण की बोली को खारिज कर दिया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन की बिक्री के लिए 20 सितंबर की समयसीमा तय की थी. ट्रंप ने कहा था कि यदि 20 सितंबर तक टिकटॉक की बिक्री किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं की जाती है, तो इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में बड़े खुलासे के संकेत

रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स मंडली पर शिकंजा कसता जा रहा है. नारकोटिक्स ब्यूरो हर उस नेटवर्क को खंगालने में लगी है, जिससे उसके तार जुड़े हो सकते हैं. एनसीबी ने आज रिया और शोविक के खुलासे पर एक बार फिर मुंबई में ताबड़तोड़ छोपेमारी की. लेकिन रिया मंडली के कबूलनामे पर एनसीबी ने शोविक के दोस्त सूर्यदीप समेत जिन सात ड्रग पेडलर्स को दबोचा. उससे ना सिर्फ कई राज बेनकाब होंगे, बल्कि रिया की मुश्किलें भी बढ़ती जाएगी.

NDA के हरिवंश राय चुने गये  उपसभापति

कोरोना काल के बीच संसद के मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हो गई है. कोरोना महामारी के कारण इस बार के सत्र में कई बदलाव किए गए हैं. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस बार अलग-अलग चलेगी. वहीं, इस बार प्रश्नकाल भी नहीं होगा. वहीं, LAC पर चीन के साथ जारी तनाव और कोरोना महामारी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. बता दें की सत्र के पहले दिन आज राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव रखा गया था. इस चुनाव में NDA को जीत मिली है. NDA के उम्मीदवार हरिवंश एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. वो लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं.

आईपीएस विजय अग्रवाल का फेसबुक अकाउंट हैक

छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच साइबर ठग आईपीएस विजय अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट का क्लोनिंग तैयार कर सोशल मीडिया में लोगों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसका जानकारी सार्वजनिक की है. बता दें कि विजय अग्रवाल पुलिस एकादमी चंदखुरी में एसपी के पद पर पदस्थ हैं. आईपीएस विजय अग्रवाल ने बताया कि मेरी फेसबुक आईडी की क्लोनिंग बनाकर लोगों से पैसा मांगा जा रहा था. जिसकी शिकायत दुर्ग साईबर सेल में की है. वहीं दुर्ग साइबर सेल प्रभारी नरेश पटेल ने बताया कि शिकायत मिली थी फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. जिसके बाद हमने तत्काल उस आईडी को बंद करा दिया है.

बिलासपुर में एटीएम मशीन उड़ा ले गए चोर

बिलासपुर के सीपत थाना इलाके के नवाडीह चौक स्थित इंडिया वन के एटीएम में अज्ञात चोर पैसा चोरी करने पहुंचे थे. लेकिन ये चोर पैसा निकाल पाने में नाकाम हुए, तो एटीएम ही उखाड़कर ले गए. एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की, पर उसमें असफल होने के बाद पास में ही मौजूद तालाब में पैसों से भरे एटीएम मशीन को फेंककर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात चोरो की तलाश में जुट गई है.

 

देखिए पॉकेट बुलेटिन…