रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देखिए गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर, मातोश्री-2 को लेकर विवाद, मोहन मरकाम का बयान, पुलिस की कामयाबी और दो लोगों की हत्या.

गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास दुबे का आखिर अंत हो ही गया. पुलिस ने विकास को एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को मध्यप्रदेश के उज्जैन से उत्तर प्रदेश के कानपुर ले जाया जा रहा थी. इसी दौरान एसटीएफ के काफिले की गाड़ी तड़के सुबह 6:30 बजे कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जब गाड़ी पलटी, तब विकास दुबे हथियार छीनकर भाग निकला और पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग वह मारा गया. विकास की मौत के बाद सियासी बवाल मचा हुआ. कांग्रेस से लेकर कई राजनीतिक दलों एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं.

उद्धव ठाकरे के ‘मातोश्री-2’ पर विवाद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पैतृक निवास मातोश्री के ठीक सामने मुंबई के कलानगर में मातोश्री-2 का निर्माण हो रहा है. यह जमीन उद्धव ठाकरे ने 5.80 करोड़ रुपये में राजभूषण दीक्षित से खरीदी थी. अब उद्धव ठाकरे का मातोश्री-2 विवादों में आता दिख रहा है. उद्धव के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने इस पर सवाल उठाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराने की मांग की है.

दिल्ली से लौटे मोहन मरकाम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिल्ली दौरे से आज रायपुर लौट आए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य और वरिष्ठ नेताओं से निगम मंडलों में जो नामों पर चर्चा हुई, उन नामों को लेकर दिल्ली गया था. प्रभारी महामंत्री पुनिया से नामों पर वृस्तित रूप से चर्चा हुई है. हाईकमान की स्वीकृति के बाद ही पहला लिस्ट जारी किया जाएगा. हाईकमान से अंतिम मुहर लगने के बाद ही छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों के नामों की सूची जारी की जाएगी. हमें उम्मीद है, सभी नामों पर जल्द मुहर लग जाएगी.

दो लोगों की हत्या

राजधानी रायपुर के करीब खम्हरिया गाँव में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मौके पर मंदिरहसौद पुलिस के साथ रायपुर से आलाधिकारी पहुँच गए हैं. गाँववालों से पूछताछ की जा रही है. घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं.मंदिर हसौद थाना प्रभारी सोनल ग्वाला के मुताबिक मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में एक 25 वर्षीय युवक है, जिसका नाम उल्लास वर्मा है. वहीं दूसरा 55 वर्षीय अधेड़ परमानंद निषाद है. दोनों की हत्या तालाब के पास लोहे के भारी हथियार से की गई है. आरोपी और मृतकों के बीच विवाद हुआ था पता चला है. आरोपी गाँव का ही रहने वाला है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. वहीं घटना के कुछ घंटें बाद ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार भी कर लिया.

पुलिस को मिली सफलता

आंख में मिर्ची झोंककर 71 लाख 57 हजार की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं 2 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.बता दें कि गुरुवार को कवर्धा के राइस मिल संचालक दिलीप अग्रवाल के दो कर्मचारी स्कूटी में 71 लाख रुपए लेकर बिलासपुर के व्यापारी को देने जा रहे थे. इसी दौरान पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव के पास अज्ञात आरोपियों ने कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उनके पास रखे बैग को लूटकर फरार हो गए थे.